बॉलीवुड

गोविंदा के धोखे से टूट गई थीं नीलम कोठारी, इस एक्टर ने भी तोड़ा दिल, अब जीती है ऐसी जिंदगी

90 के दशक की मशहूर अदाकारा नीलम कोठारी का एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज रहा है। उन्होंने अपने करियर में हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया और लोगों ने उनकी एक्टिंग भी खूब पसंद की। बता दें, नीलम कोठारी की जितनी प्रोफेशनल लाइफ सुर्खियों में रही है, उतनी ज्यादा उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है।

neelam kothari

वहीं मशहूर एक्टर गोविंदा के साथ उनका अफेयर काफी लंबे समय तक चला। इसके बाद उनकी एक शादी टूट गई जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी रचाई। आज बता दें, नीलम 53 साल की हो गई है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनके निजी जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

गोविंदा के साथ की सबसे ज्यादा फ़िल्में

बता दें, नीलम ने साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवानी’ से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्होंने गोविंदा के साथ फिल्म ‘लव 86’ से लाइम लाइट लूटी। इसके बाद उन्होंने ‘हत्या’, ‘खुदगर्ज’, ‘दो कैदी’, ‘अफसाना प्यार का’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

neelam kothari

खास बात यह है कि नीलम और गोविंदा ने अपने करियर में करीब 10 फिल्मों से भी ज्यादा में काम किया और फैंस को यह जोड़ी काफी पसंद आई। कहा जाता है कि काम करने के साथ-साथ नीलम कोठारी और गोविंदा एक दूसरे के करीब आ गए थे। इस बात को खुद गोविंदा ने भी कुबूल किया था कि वह नीलम के प्यार में पड़ गए थे।

neelam kothari

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, “जब मैं पहली बार नीलम से मिला था तब वह मुझे एंजल की तरह लगी थी। व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में वह सुंदर लग रही थी लेकिन वह नीलम से बात करने में डर रहे थे।” इसके बाद नीलम और गोविंदा का अफेयर भी काफी सुर्खियों में रहने लगा। लेकिन नीलम को उस दौरान बड़ा झटका लगा तब उन्हें पता चला कि गोविंदा की सगाई हो चुकी है।

कहा जाता है कि नीलम के खातिर गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता से भी सगाई तोड़ दी थी। लेकिन गोविंदा अपनी मां की कोई भी बात नहीं टालते थे, ऐसे जब उनकी मां ने उन्हें सुनीता से शादी करने के लिए कहा तो उन्होंने सीक्रेट तरीके से शादी कर ली थी।

neelam kothari

गोविंदा की इस सच्चाई से टूट गई थी नीलम

ऐसे में जब नीलम को इस शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने गोविंदा से पूरी तरह दुरी बना ली। कहा जाता है कि, गोविंदा से अलग होने के बाद नीलम ने काफी लंबे समय तक जाने माने एक्टर बॉबी देओल को डेट किया था। दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन बॉबी के पिता यानिकि धर्मेंद्र इस रिश्ते से खुश नहीं थे। ऐसे में ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।

neelam kothari

इसके बाद नीलम ने अपनी एक नई जिंदगी की शुरुआत की। साल 2000 में नीलम ने बैंकॉक में ऋषि सेठिया से शादी रचा ली लेकिन कुछ दिनों बाद ही इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद नीलम कोठारी ने साल 2011 में जाने-माने अभिनेता समीर सोनी से शादी रचाई। इसके बाद इस कपल ने एक बेटी को गोद लिया जिसके साथ नीलम कोठारी अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा करती रहती है। बता दें नीलम अब फ़िल्मी इंडस्ट्री से दूर ज्वैलरी डिजानइर के रूप में काम कर रही है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

neelam kothari

Related Articles

Back to top button