सोनू सूद के काम से इंप्रेस हुआ फैन, बोला- 1 महीने की सैलरी देना चाहता हूँ, एक्टर ने दिया ये जवाब

कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की जितनी मदद की है उसको देखते हुए इनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम लगती है। अभिनेता सोनू सूद अपने नेक काम और दरियादिली से काफी मशहूर हो चुके हैं। इन्होंने अपने काम से लोगों को काफी प्रभावित किया है। एक रील लाइफ विलन एक रियल लाइफ का हीरो बनकर लोगों के सामने उभरा है। कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की हर संभव मदद की है और यह बीते कुछ महीनों से लगातार मदद करते आ रहे हैं। अभी भी सहायता का सिलसिला जारी है। मजदूरों और गरीब लोगों के लिए यह मसीहा बन चुके हैं। अभिनेता सोनू सूद ने सभी को इंप्रेस किया है और उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बनकर आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की तारीफ पूरा देश कर रहा है। उन्होंने ना सिर्फ कठिन समय में लोगों को अपने घर सुरक्षित पहुंचाया है बल्कि यह रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं और यह लगातार लोगों की मदद करने में सबसे आगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले लोग इनको अपनी परेशानी बताते हैं और यह जरूरतमंद लोगों की सहायता जरूर करते हैं। इसी बीच एक शख्स ने अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली से इंप्रेस होकर उनको एक महीने की सैलरी देने की बात कही है।
सोनू सूद की दरियादिली से इंप्रेस होकर फैन में एक महीने की सैलरी देने की इच्छा जाहिर की
आप से अमीर आदमी कोई नही भाई।
हमेशा ऐसे ही रहना।
पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुँच गया। https://t.co/W6gt7hUwXN— sonu sood (@SonuSood) August 30, 2020
सोनू सूद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों से जुड़े रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने सोनू सूद को अपने एक महीने का वेतन देने की बात कही है। यह शख्स अभिनेता सोनू सूद के द्वारा किए गए कार्यों से काफी प्रभावित हुआ है और अभिनेता की दरियादिली से इंप्रेस होकर इस ने कहा है कि वह अपनी 1 महीने की कमाई देना चाहता है। इसने यह लिखा है कि “मैं ज्यादा कुछ तो नहीं कर सकता हूं @SonuSood भाई, मैं आपको अपना एक महीने का वेतन दे सकता हूं ताकि और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आप मदद कर सके।”
सोनू सूद का दिल इस फैन ने जीत लिया। फैन की इस पेशकश से अभिनेता काफी खुश हुए थे। सोनू सूद ने अपने फैन को जवाब देते हुए यह लिखा कि “आप से अमीर आदमी कोई नहीं भाई। हमेशा ऐसे ही रहना। पड़ोस में किसी परिवार की मदद कर देना समझो आपका वेतन मेरे पास पहुंच गया।”
वैसे देखा जाए तो इस शख्स ने सोनू सूद को अपने एक महीने की सैलरी देने की इच्छा जाहिर करके हम सभी को सीख दी है। यह शख्स चाहे कितनी भी कमाई करता हो? इसका वेतन कम है या ज्यादा। यह मायने नहीं रखता है बल्कि इससे हमें दूसरों की सहायता करने की बड़ी सीख मिलती है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैन और हीरो के बीच यह बात सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है। सभी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।