बॉलीवुड

काजोल-कंगना के बीच सारी लाइमलाइट लूट ले गई महिमा चौधरी की बेटी, फैंस ने बताया-अगली सुपरस्टार

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अपने करियर में एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज किया है। महिमा ने अपने करियर में लगभग हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया जिसमें सलमान खान से लेकर गोविंदा तक का नाम शामिल है। फिलहाल महिमा चौधरी कम ही फिल्मों में नजर आ रही है। हालांकि वह आए दिन स्पॉट होती रहती है।

mahima chaudhary

अब हाल ही में महिमा चौधरी को राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘ऊंचाई’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान देखा गया जहां पर सबसे ज्यादा उनकी बेटी अरियाना ने लोगों का ध्यान खींचा। जी हाँ.. अरियाना की कुछ क्यूट सी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें अगली सुपरस्टार बता रहे हैं। तो आइए देखते हैं महिमा चौधरी की बेटी अरियाना की खूबसूरत तस्वीरें…

अरियाना ने जीता फैंस का दिल

दरअसल, फिल्म ऊंचाई की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े बड़े सितारे शामिल हुए थे जिसमें कंगना रनौत, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, काजोल, सलमान खान, अक्षय कुमार और भाग्यश्री जैसे कई बड़े सितारों का नाम शामिल है। लेकिन इतने बड़े-बड़े सितारे होने के बावजूद महिमा चौधरी की बेटी अरियाना ने लाइमलाइट लूटी।

mahima chaudhary

वैसे तो अरियाना ज्यादातर कैमरे से बचती नजर आती है लेकिन इस बार उन्होंने अपनी मम्मा के साथ जमकर पोज दिए। वही महिमा भी अपनी बेटी का हाथ थामें हुए नजर आई। बता दें इससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस कमेंट कर अरियाना की तारीफ कर रहे हैं।

mahima chaudhary

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “जहां स्टार किड्स इतनी मेहनत करके फिर भी खूबसूरत नहीं लगते ये बिना कुछ किए ही बहुत प्यारी लग रही है। सब एक तरफ और ये अकेली एक तरफ।” एक ने कहा कि, “ये बिल्कुल अपनी मां की कॉपी लग रही है।” एक ने कहा कि, “यो ते कई हीरोइनों की छुट्टी कर देगी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक शख्स ने अरियाना को अनुष्का शर्मा की कॉपी भी बताया। इसके अलावा भी कई यूजर्स अरियाना की तारीफ कर रहे हैं। बता दें, अरियाना की उम्र केवल 15 साल है लेकिन वह पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक है। फैंस उन्हें एक झलक देखने के लिए बेकरार रहते हैं।

mahima chaudhary

बेटी के जन्म के बाद अलग हो गए थे पति

बता दे महिमा चौधरी ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी। इसके बाद इनके घर बेटी अरियाना का जन्म हुआ लेकिन साल 2013 में इन दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद अकेले ही महिला ने अपनी बेटी का पालन पोषण किया। बता दें महिमा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘परदेश’, ‘मुंबई गैंगस्टर’, ‘साया’, ‘धड़कन’, ‘बाघबान’ जैसी कई फ़िल्में शामिल है।

mahima chaudhary

Related Articles

Back to top button