बॉलीवुड

इन अभिनेत्रियों ने कर दिखाया साबित कि सफलता के लिए फिगर नहीं टैलेंट रखता है मायने.

हिन्दी सिनेमा जगत में आप शुरुआत से ही बेहद सुंदर और पतली-दुबली अभिनेत्रियों को अभिनय, मॉडलिंग करते हुए देखते आए हैं। जैसे कि आप इस बात से तो वाकिफ ही हैं कि फिल्मी सितारों के लिए फिटनेस कितनी ज्यादा मायने रखती हैं। लेकिन आज हम आपको अभिनय दुनिया की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे खास जिन्होंने प्लस साइज़ होने के चलते भी दुनिया भर में एक सफल मुकाम हासिल किया।

भारती सिंह

इस लिस्ट में टॉप पर हैं कॉमेडियन भारती सिंह, जिसके नाम से बच्चा-बच्चा तक वाकिफ है।भारती सिंह ने प्लस साइज़ होने के कारण भी दुनिया भर में सफल मुकाम हासिल किया है। भारती की ख़ासियत है कि प्लस साइज होने के बाद भी वह अपनी पर्सनालिटी के प्रति काफी कॉन्फिडेंट हैं और ऑनस्क्रीन कॉमेडी कर अपने वजन का मज़ाक उडाती हैं साथ ही सबको हंसाती हैं। भले ही भारती प्लस साइज़ की हैं लेकिन वो अपने लुक्स को लेकर बहुत खुश रहती हैं।

अंजलि

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ढाई किलो प्रेम से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री अंजलि को तो आप पहचानते ही होंगे। इस सीरियल में अंजलि दीपिका का किरदार निभाती हुईं नजर आ रही हैं। क्या आप जानते हैं कि असल जीवन में अंजलि इंडियन की मोस्ट फेमस प्लस साइज़ मॉडल हैं। खास बात तो यह है कि उनका चेहरा, खूबसूरत फीचर्स उनकी पर्सनेलिटी को स्लिम लुक देते हैं।

डेलनाज़ ईरानी

बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी शो में नज़र आ चुकी अभिनेत्री डेलनाज़ ईरानी लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रही हैं।  डेलनाज़ प्लस साइज की होने के बावजूद बेहद खूबसूरत है।

रिताशा राठौर

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो बड़ो बहू में नजर आने वाली रिताशा राठौर असल जिंदगी में बेहद शांत स्वाभाव की है। इसके अलावा प्लस साइज़ होने के बावजूद रिताशा कभी भी बिकनी और शॉर्टस पहनने से परहेज नहीं है। रिताशा ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन, सभी प्लस साइज की  महिलाओं को प्रेरित करती है। रिताशा का मानना है कि खुशी से अपनी बॉडी साइज को स्वीकार करें और जो पहनना चाहते हैं, उसे पहननें से परहेज ना करें।

चांदनी भगवानानी

टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट पॉपुलर चेहरा चांदनी भगवानानी उन अभिनेत्रियों में से एक है, जो केवल ब्यूटीफुल ही नहीं हैं, बल्कि टैलेंटेड भी हैं। एक खास इंटरव्यू में अपने वजन को लेकर बात करते हुए चांदनी ने कहा था कि जब मैं छोटी थी तब से मैं टेलीविजन इंडस्ट्री  का हिस्सा रही हूं और मुझे पता है कि यहां कैसे काम चलता है। लीड किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियां जहां पतली हैं, वहीं मैं थोड़ी मोटी हूं। लेकिन मैं एक ऐसे शो का हिस्सा बनना चाहती थी, जिसमें लीड एक्ट्रेस भी मेरी तरह ही मोटी हो।

वाहबिज दोराबजी

प्यार की एक कहानी और हमारी बहू रजनीकांत से लोकप्रियता हासिल करने वाली वाहबिज को प्लस साइज होने के चलते आलोचना का सामना करना पड़ा। लेकिन बावजूद इसके वाहबिज अपने प्लस साइज को लेकर कभी दुखी नहीं हुईं। वाहबिज ने अपनी हेल्थ इशू को दरकिनार कर प्लस साइज में ही दर्शकों का दिल जीता।

Related Articles

Back to top button