मां और भाई के साथ नजर आ ये बच्चा है दर्शकों का चहेता, जेठालाल से है ख़ास कनेक्शन, पहचान पाए?

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे आए दिन चर्चा में रहते हैं। ये सितारें कभी अपने काम के कारण सुर्खियों बटोरते हैं तो कभी इनका लव अफेयर चर्चा में आ जाता है। और तो और इनका नाम विवादों में भी आने से नहीं बचा है। हालांकि सोशल मीडिया के इस दौर में सितारे खुद भी अक्सर अपनी तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं जिन पर फैंस का भरपूर प्यार मिलता है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मशहूर एक्टर की तस्वीर वायरल हो रही है लेकिन यह तस्वीर उनके बचपन की है जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हुआ जा रहा है। फैंस के बीच इस एक्टर को पहचानने की होड़ मची हुई है। तो आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर में मां के साथ नजर आ रहा है यह नन्हा बच्चा कौन है?
वायरल हुई तस्वीर में देखा जा सकता है कि इसमें दो बच्चे अपनी मां के साथ दिखाई दे रहे हैं। एक बच्चा कैमरे की तरफ निहारता हुआ नजर आ रहा है तो वहीं दूसरा बच्चा बगल में खड़े बच्चे को देखता हुआ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में भी कुछ इसी तरह का नजारा है। बता दें, इस तस्वीर में नजर आ रहा एक बच्चा टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आता है। यदि आप अभी भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम आपको बता देते कि आखिर यह बच्चा कौन है?
View this post on Instagram
दरअसल अपनी मां और भाई के साथ नजर आ रहा है यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि टीवी दुनिया के पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बग्घा का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर तन्मय है। जी हां.. वही तन्मय जो काफी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव है और अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि उनकी शानदार कॉमेडी भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। तन्मय ने यह तस्वीर मदर्स डे पर शेयर की थी जिसमें वह अपनी मां और भाई के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए तन्मय ने कैप्शन में लिखा था कि, “मुझे यह कुछ पुरानी और मजेदार तस्वीरें मिली हैं। वह भी प्रमाण की सबसे खूबसूरत महिला के साथ…मेरी मां..”
वहीं बात की जाए टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में तो ये शो करीब 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो में नजर आने वाली दयाबेन से लेकर जेठालाल तक हर एक किरदार को बड़ी सफलता हासिल हुई है। हालाँकि पिछले कुछ दिनों से इससे कई सितारे गायब हो चुके जिसमें दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा पाटनी से लेकर मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा का नाम शामिल है।