मनोरंजन

छोटो बच्ची ने किया बड़ी लड़कियों जैसा डांस, टीचर्स के सामने बोली– मेरा बलमा बड़ा सयाना.. –Video

डांस करना हर किसी को पसंद होता है। हम जब भी नाचते हैं तो हमारा दिल खुशी से झूम उठता है। यहां तक कि किसी को नाचता देखने मात्र से हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। खासकर बच्चों का नाचता हुआ देखना सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। इसकी वजह यही कि बच्चे बड़े क्यूट और मासूम होते हैं। वह दिल खोलकर नाचते हैं। जब भी कहीं म्यूजिक बजता है तो उनके पैर अपने आप थिरकने लगते हैं।

छोटी बच्ची ने स्कूल में किया शानदार डांस

आप ने भी कई बच्चों को डांस करता हुआ देखा होगा। सोशल मीडिया पर भी बच्चों का डांस अक्सर वायरल होता रहता है। आज हम आपको एक छोटी बच्ची का शानदार डांस दिखाने जा रहे हैं। इस बच्ची ने इतना अच्छा डांस किया और इतने शानदार एक्सप्रेशन दिए जिसे देखकर लोगों का दिल खुश हो गया। अब बच्ची का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल में कोई फंक्शन चल रहा है। यहां एक छोटी सी बच्ची अपनी डांस परफॉर्मेंस दे रही है। बच्ची को शुरुआत में देखकर ऐसा लगता है कि वह कोई साधारण सा डांस करेगी। लेकिन जब वह नाचना शुरू करती है तो हर कोई हैरान रह जाता है। बच्ची अपने डांस से सभी को चौंका देती है।

डांस मूव्स और एक्सप्रेशन ने जीता दिल

बच्ची अपने स्कूल में राजस्थानी गाने ‘मेरा बलमा बड़ा सयाना…’ पर जोरदार परफॉर्मेंस देती है। बच्ची का डांस करने का अंदाज बड़ा ही आकर्षक होता है। उसके डांस मूव्स और चेहरे के हावभाव भी जबरदस्त होते है। उसे देख ऐसा लगता है कि वह अपने शानदार डांस से बड़े बड़े लोगों को भी मात दे सकती है। ट्विटर पर बच्ची के इस वीडियो को जिंदगी गुलजार है नाम के यूजर ने साझा किया है।

यह वीडियो लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है। वे इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “बच्ची ने बहुत ही प्यारा डांस किया।” दूसरे ने कहा “ओह माय गॉड यह कितनी स्वीट है।” फिर एक यूजर कहता है “बच्ची बहुत ही टैलेंटेड है इसे किसी डांस रियलिटी शो में भेजना चाहिए।”

यहां देखें वीडियो

यहां देखें लोगों के रिएक्शन

वैसे आप लोगों को बच्ची का यह डांस कैसे लगा ?

Related Articles

Back to top button