अनुष्का की राह पर आलिया भट्ट, किसी को नहीं बेटी से मिलने की इजाजत, रणबीर को सताया इस बात का डर

बॉलीवुड इंडस्ट्री मोस्ट पॉपुलर जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 6 नवंबर 2022 को माता-पिता बन गए हैं। रणबीर और आलिया के घर नन्हे मेहमान के जन्म के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं। खास बात यह है कि फैंस रणबीर और आलिया की बेटी का चेहरा देखने के लिए उत्साहित है, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि रणबीर और आलिया अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कपल ने इंडस्ट्री से जुड़े दूसरे लोग और मेहमानों को भी अभी बेटी से ना मिलने की सख्त हिदायत दी है। आइए जानते हैं आखिर रणबीर और आलिया ने ऐसा फैसला क्यों लिया?
माता-पिता बनने के बाद आलिया रणबीर का फैसला
गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी का जन्म हुआ था तब भी अनुष्का और विराट ने इस बात की पूरी सावधानी बरती थी कि उनकी बेटी का चेहरा रिवील ना हो। हालांकि अभी भी अनुष्का और विराट इसी तरह की सावधानियां रखते हैं और जब भी वह पैपराजी के सामने आते हैं तो अपनी बेटी को बचाकर ही रखना पसंद करते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तो कई बार मीडिया और लोगों को भी फटकार लगा चुके हैं। अब इस फेहरिस्त में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी फैसला लिया है कि वह अपनी न्यूबॉर्न बेबी की तस्वीर लेने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे। यही वजह थी कि जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अस्पताल से बाहर निकले तो इन्होंने बेटी को कैमरे से बचाने की पूरी तरह से कोशिश की। हालांकि कुछ कैमरामैन कार के अंदर से फोटो लेने की कोशिश कर रहे थे लेकिन फिर भी बेटी की झलक देख नहीं पाए।
इस दौरान आलिया ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आई थी तो वहीं रणबीर कपूर अपनी नन्ही राजकुमारी को गोद में लिए हुए नजर आए थे। इसके अलावा दूसरी कार में नीतू कपूर दिखाई दी थी। रिपोर्ट की माने तो अभी आलिया और नन्ही बेटी से भी मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अभी उनसे मिलने नहीं जा रहे हैं।
रणबीर को है इस बात का डर
इसके अलावा भट्ट और कपूर खानदान के किसी भी मेंबर को बेबी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर ना करने के लिए कहा गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर का कहना है कि अभी उनकी बेटी बहुत ही छोटी है और ऐसे में इंफेक्शन होने के डर से वह अभी सभी लोगों से बेबी को दूर रखना चाहते हैं। रणबीर ने कहा कि, “घर पर आने वाले हर मेहमान से कोविड वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट तो नहीं माँगा जा सकता और न ही कोरोना की जांच की जा सकती है। ऐसे में बच्ची को ही मेहमानों से दूर रखने का फैसला किया गया है।”
बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई थी। शादी के डेढ़ महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर फैंस को चौंका दिया था। रिपोर्ट की माने तो आलिया भट्ट शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी, ऐसे में शादी के 7 महीने बाद ही एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया। आलिया के मां बनने के बाद फैंस काफी खुश है और लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं।