लड़की हूं, लड़की से प्यार करती हूं.. हिंदू रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधी पायल यशविका

कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. यह आपको कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. भारत में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें सेम जेंडर के शख्स से प्यार हो जाता है. हालांकि भारतीय समाज इस समलैंगिक रिश्ते को आसानी से स्वीकार नहीं करता है. लेकिन दो प्यार करने वालों को आखिर कौन रोक सकता है. अब पायल और यशविका की यह अनोखी प्रेम कहानी ही देख लीजिये.
ऐसे हुई पहली मुलाकात
पायल और यशविका एक इंडियन लेस्बियन कपल हैं. इन्होने हाल ही में शादी की है. लेकिन शादी तक का ये सफर इतना आसान भी नहीं था. दोनों की पहली मुलाक़ात 2017 में डेटिंग एप टींडर पर हुई थी. यहाँ पहले दोनों की चैटिंग हुई और फिर बात कॉल और वीडियो कॉल तक जा पहुंची. फिर दोनों ने मिलने का प्लान बनाया.
पायल लुधियाना में काम करती थी तो यशविका की जॉब नैनीताल में थी. शुरूआती डेटिंग के दौरान दोनों के रिश्ते में दरार भी आई. पायल ने यशविका को इग्नोर करना शुरू कर दिया था. इस पर गुस्से में यशविका ने कहा कि या तो बात कर लो या मुझे ब्लॉक कर दो. फिर पायल ने व्हाट्सएप्प पर यशविका को ब्लॉक कर दिया.
दो साल की डेटिंग के बाद लिया शादी का फैसला
करीब 6 महीने बीत गए. फिर पायल को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने यशविका से संपर्क किया. पायल ने बताया कि मुझे इस बात का एहसास हुआ कि अकेले जिंदगी नहीं कटती है. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. करीब दो साल ये मिलने एक दूसरे के शहर आते रहे. फिर 2020 में लॉकडाउन लग गया. ऐसे में दोनों एक दूसरे के साथ रहने लगे. अब दोनों ने अपने रिश्ते को परिवार के सामने उजागर करने का फैसला लिया.
यह कपल शादी करना चाहता था. पायल के घर वाले तो मान गए लेकिन यशविका के घरवालों को दिक्क़त थी. उन्होंने बेटी को ये भी सलाह दी कि तुम किसी लड़के से शादी कर लो और फिर पायल को भी अपने साथ रख लेना. लेकिन यशविका ने साफ कह दिया कि वह पायल से शादी ही करना चाहती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शादी को समाज नही करता स्वीकार
फिर अक्टूबर 2022 में पायल और यशविका ने शादी कर ली. इसमें उनके सभी दोस्त आए थे. शादी हिन्दू रीती रिवाजों से हुई. हालांकि भारतीय कानून अभी ऐसी शादी को मान्यता नहीं देता है. लेकिन कपल को उम्मीद है कि उन्हें जल्द मान्यता मिल जाएगी. फिलहाल समाज इस रिश्ते को स्वीकार करने में बहुत नखरे करता है. पायल का कहना है कि आपको इस प्यार को प्यार की तरह ही देखना होगा. इसमें कुछ गलत नहीं है.
बताते चलें कि कपल ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा है. यहाँ वह अपने रिश्ते और निजी लाइफ से जुड़े वीडियो भी साझा करती रहती हैं. दोनों ने करवाचौथ का त्यौहार भी मनाया था. उनके वीडियो चर्चा में आए तो वे फेमस होने लगी. पहले दोनों लुधियाना में रहते थे. लेकिन अपनी सेफ्टी की चिंता के चलते अब मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं.
वैसे इस तरह के रिश्तों के लेकर आपके क्या विचार हैं हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
View this post on Instagram