राजू श्रीवास्तव-दीपेश भान की तरह एक्टर सिद्धांत वीर का निधन, जिम में वर्कआउट के दौरान हुई मौत

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘कुसुम’ के जरिए घर-घर में अपनी खास पहचान बना चुके मशहूर एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अब इस दुनिया में नहीं रहे। रिपोर्ट की मानें तो सिद्धांत को शुक्रवार को मुंबई के एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन 1 घंटे के बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दे सिद्धांत की मौत पर किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा है। उनका इस तरह से दुनिया से चले जाना फैंस के लिए एक गहरा सदमा है।
मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
15 दिसंबर 1975 को मुंबई में जन्मे सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कुसुम’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने अपने करियर में टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’, कृष्णा अर्जुन’, ‘क्या दिल में है’ जैसे पॉपुलर सीरियल में काम किया। एक्टर को आखरी बार ‘जिद्दी दिल माने ना’ और ‘क्यों रिश्तों में कट्टी- बट्टी’ में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। फैंस उन्हें सिद्धांत के साथ-साथ आनंद सूर्यवंशी के भी नाम से जानते थे।
बता दें, एक्टर के निधन पर टीवी सेलेब्स दुख जता रहे हैं। मशहूर एक्टर जय भानुशाली ने सिद्धांत की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, “भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए। मुझे एक कॉमन दोस्त से यह खबर मिली। जिम में वर्कआउट करते हुए उन्होंने दम तोड़ा।”
वहीं सिद्धांत के को-एक्टर कुणाल करण कपूर ने कहा कि, “सिद्धांत एक बहुत अच्छे इंसान थे, अब तक विश्वास नहीं हो रहा की वो यूं हमें छोड़कर चले गए। सेट पर फिटनेस के मामले में वो हम सभी एक्टर्स के लिए प्रेरणा थे। चाहे जितना भी थके क्यों न हों पर वो अपना जिम कभी मिस नहीं करते थे। उनके यूं चले जाने से हम सभी शॉक हैं।”
एक्टर ने की थी दो शादियां
बात करें सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की पर्सनल लाइफ के बारे में तो उनकी पहली शादी इरा नाम की लड़की से हुई थी, लेकिन साल 2015 में उनका तलाक हो गया। इन दोनों की एक बेटी भी है। इसके बाद सिद्धांत ने अलिसिया नाम की लड़की से शादी की जिसके बाद उनके घर बेटे का जन्म हुआ।
गौरतलब है कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी कोई पहले एक्टर नहीं है जिनकी मौत जिम में वर्कआउट करने के दौरान हुई है।इससे पहले जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी इस तरह से दम तोड़ा था। इसके अलावा ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम एक्टर दीपेश भान की मौत भी इसी तरह से हुई थी।