बॉलीवुड

‘ऊंचाई’ की सफलता के लिए सिद्धि विनायक पहुंचे अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक संग टेका माथा

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में जाने-माने एक्टर अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और मशहूर एक्ट्रेस सारिका ठाकुर नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म ने अच्छी खासी ओपनिंग की है। इसी बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

बेटे अभिषेक संग बिग बी ने टेका माथा
बता दें, अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी बाप्पा के दर्शन किए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन मंदिर में हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं तो वहीं अभिषेक भी आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दिए। इस दौरान अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने व्हाइट ट्रेडीशनल आउटफिट कैरी किया हुआ था जिसमें दोनों बाप बेटे परफेक्ट दिखाई दे रहे थे।

अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म ‘उचाई’ की सफलता के लिए बाप्पा के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। गौरतलब है कि फिल्म ‘ऊंचाई’ अमिताभ बच्चन की इस साल की पांचवी फिल्म है। वह अब तक ‘ब्रह्मा शास्त्र’, ‘झुण्ड’, ‘रनवे-34’, ‘गुड बाय’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं जिनमें से केवल ब्रह्मा शास्त्र ही हिट रही है। ऐसे में अमिताभ बच्चन और उनके फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


बता दें, फिल्म ‘ऊंचाई’ का निर्देशन मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या ने किया है। यह फिल्म चार उम्र दराज दोस्तों पर आधारित है जिन का सपना होता है कि वह एवरेस्ट पर चढ़े। इस फिल्म के अलावा अमिताभ बच्चन टीवी दुनिया की पॉपुलर टीवी शो केबीसी 14 में भी नजर आ रहे हैं।

unchai movie

इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास ‘तख़्त’ और ‘मेडे’ जैसे फ़िल्में शामिल है। बता दें आखिरी बार उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘गुडबाय’ में देखा गया था। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में जहां आलिया और रणबीर ने अहम किरदार निभाया था तो वही ‘गुडबाय’ में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता जैसे सितारे नजर आए थे।

unchai movie

80 साल के हुए अमिताभ बच्चन
बता दें, 11 अक्टूबर को अमिताभ ने अपना 80 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस ख़ास मौके पर बिग ने अपने घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मुलाकात भी की थी। इस दौरान अमिताभ ने कहा था कि, “मैंने ध्यान दिया है कि लोगों की संख्या में कमी आई है और उत्साह कम हो गया है। अब खुशी से चीखने की आवाजों की जगह मोबाइल फोन के कैमरे ने ले ली है। यह इस बात का संकेत है कि समय बदल चुका है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं होता।”

Related Articles

Back to top button