बॉलीवुड

जेनिफर से निया तक, कभी डेब्यू शो में ऐसी दिखती थी ये 8 एक्ट्रेस, अब चलता है इनके हुस्न का जादू

ग्लैमरस इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्रियों को अपने लुक्स पर सबसे ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। फैशन-स्टाइल से लेकर इनके कपड़े तक पर फैंस की नजर रहती है। ऐसे में कैमरे के सामने आने से पहले ही एक्ट्रेसेस खुद को काफी स्टाइलिश बना लेती है। बता दे इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो करियर की शुरुआत में काफी अलग दिखाई देती थी, लेकिन बदलते समय के अनुसार अचानक इनकी बॉडी और लुक ट्रांसफॉरमेशन देखकर फैंस भी चौंक गए। आज हम आपको बताने जा रहे टीवी दुनिया से जुड़ी कुछ ऐसे ही अभिनेत्रियों की कुछ तस्वीरें जो डेब्यू के दौरान अलग दिखती थी, बल्कि अब इंडस्ट्री में इनके हुस्न का जादू चलता है।

निया शर्मा
सबसे पहले बात करते हैं मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा की। बता दें निया शर्मा ने टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस दौरान निया शर्मा काफी अलग दिखाई देती थी, लेकिन अब वह एशिया की सबसे सेक्सी महिला की लिस्ट में शामिल हो चुकी है और आए दिन अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में रहती है।

nia sharma

अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे ने जब टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम किया था, तब वह काफी सीधी-सादी और एक सहज महिला के स्वभाव में नजर आई थी। लेकिन असल जिंदगी में अंकिता काफी बोल्ड अंदाज में रहना पसंद करती है। वहीं उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

ankita lokhande

दिव्यंका त्रिपाठी
टीवी दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी भी अपने डेब्यू सीरियल ‘बनू मैं तेरी दुल्हन’ में वह काफी सीधी सिंपल और मासूम लड़की के किरदार में नजर आई थी। लेकिन असल जिंदगी में दिव्यंका त्रिपाठी काफी बेबाक अंदाज में लाइफ जीती है। वही उनका लुक भी अब काफी बदल चुका है।

ankita lokhande

जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। उन्होंने सबसे पहले ‘शकलाका बूम बूम’ में काम किया था जिसमें भोली भाली सूरत से जेनिफर ने हर किसी का दिल जीत लिया था। लेकिन अब जेनिफर काफी बदल चुकी है और वह पहले से ज्यादा खूबसूरत और स्टनिंग लगती है।

jennifer winget

रूपाली गांगुली
टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी अपने डेब्यू सीरियल ‘सुकन्या’ में काफी अलग दिखाई देती थी। लेकिन बदलते समय के अनुसार रूपाली गांगुली की शक्ल सूरत भी काफी बदल गई है। वह पहले से ज्यादा स्टाइलिश रहने लगी।

rupali ganguly

रूबीना दिलाईक
टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रुबीना दिलाइक इन दिनों ‘झलक दिखला जा’ में अपना हुनर दिखा रही है। बता दे रुबीना पहले काफी अलग दिखाई देती थी, लेकिन अब वह टीवी इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रेस के लिस्ट में शामिल है।

rubina dilaiak

आयशा सिंह
टीवी दुनिया के पॉपुलर सीरियल ‘डोली अरमानों की’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह को भला कौन नहीं जानता। आयशा ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया। बता दे पहले आयशा काफी सिंपल लड़की के किरदार में दिखाई दी थी। लेकिन असल जिंदगी में वह काफी बेबाक तरीके से जीना पसंद करती है। इसके अलावा उनका लुक भी अब काफी बदल गया है।

श्रद्धा आर्या
धीरज धूपर के साथ ‘कुंडली भाग्य’ के माध्यम से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य स्टाइलिश अभिनेत्री में शामिल है। बता दे श्रद्धा ने सबसे पहले टीवी सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ में काम किया था जिसमें वो काफी अलग दिखाई देती थी, लेकिन अब उनका ट्रांसफॉरमेशन लुक देखकर कोई भी चौंक सकता है।

 

Related Articles

Back to top button