फोटो में हंसती दिख रही ये बच्ची पहली फिल्म से बनी थी सुपरस्टार, अब इंडस्ट्री से गायब, पहचाना?

सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों की तस्वीरें वायरल होती रहती है। फैंस भी इनकी निजी जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी बात जानने की कोशिश करते हैं। वही सोशल मीडिया के माध्यम से इनको फॉलो भी करते हैं और इनकी हर एक छोटी=छोटी प्रतिक्रिया पर नजर रखते हैं।
जब भी कोई स्टार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करता है तो फैंस इन पर जमकर प्यार लुटाते हैं। अब इन दिनों सितारों के बचपन की तस्वीरें भी अक्सर चर्चा में रहती है। इसी बीच एक नन्ही बच्ची की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक बड़ी स्टार है लेकिन इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर है। तो आइए जानते हैं फोटो में नजर आ रही बच्ची कौन है?
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि, नन्ही बच्ची बिस्तर पर लेटे हुए खिलखिला कर हंस रही है। इस बच्ची ने बड़े होकर सलमान खान से लेकर आमिर खान, अक्षय कुमार और अभिषेक जैसे हर बड़े अभिनेता के साथ काम किया। ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी यह बच्ची कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। यदि आप अभी इसे नहीं पहचान पाए तो चलिए आखिर हम बता ही देते हैं कि, तस्वीर में नजर आ रही बच्ची कौन है?
दरअसल यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड-साउथ इंडस्ट्री की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस असीन है। बता दें, असिन ने साउथ ही कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म ‘गजनी’ से अपने करियर की शुरुआत की। गजनी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ऐसे में असीन भी पहली फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में छा गई और उन्हें कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
इसके बाद असीम ने सलमान खान के साथ ‘रेडी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी 786’ और अभिषेक बच्चन के साथ ‘बोल बच्चन’, ‘ऑल इज वेल’ जैसी फिल्मों में काम किया। बता दे असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है। 26 अक्टूबर 1985 को केरल राज्य कोच्चि के कैथोलिक परिवार में जन्मी असीन ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा से शादी की। शादी के बाद से ही असीन फिल्मी दुनिया से दूर है और वह अपनी बेटी के साथ खुशहाल जीवन जी रही है।
दरअसल, असिन के पति राहुल काफी धनी व्यक्ति है और वह अरबपति बिजनेसमैन की गिनती में गिने जाते हैं। रिपोर्ट की मानें तो असिन इन दिनों अपने पति का 2 हजार करोड़ का बिजनेस संभाल रही है और वह अपनी पारिवारिक जिंदगी में बहुत खुश है।