खास दोस्त राकेश कुमार के दुनिया छोड़ने से भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा-एक और साथी छोड़ गया…

बॉलीवुड गलियारों से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही है। हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन हुआ। फैंस इस दुःख से उभरे ही नहीं थे कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक राकेश कुमार का निधन हो गया।
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मिस्टर नटवरलाल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राकेश कैंसर से जूझ रहे थे, ऐसे में 81 की उम्र में उन्होंने दम तोड़ दिया। निर्देशक राकेश कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है तो वहीं कई सेलेब्स सोशल मीडिया के माध्यम से निर्देशक के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने भी एक भावुक पोस्ट लिखा।
बिग बी के दोस्त थे राकेश कुमार
बता दें, राकेश कुमार और अमिताभ बच्चन की दोस्ती काफी अच्छी थी। राकेश कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ मिस्टर नटवरलाल बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। हालाँकि, अमिताभ बच्चन उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए और एक दोस्त खो देने पर वह काफी इमोशनल भी हो गए।
अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, “एक और दुख भरा दिन, एक और साथी हमें, खासकर मुझे छोड़कर चला गया। राकेश शर्मा, ‘जंजीर’ में प्रकाश मेहरा के पहले असिस्टेंट डायरेक्टर, फिर पीएम (प्रकाश मेहरा, जिन्हें हम मजाक में देश के पीएम कहा करते थे।) की दूसरी फिल्मों के लिए स्वतंत्र डायरेक्टर, सिंगुलरली ‘हेरा फेरी, खून पसीना, मि. नटवरलाल, याराना जैसे फ़िल्में बनाईं। सेट पर और उसके अलावा सामाजिक रूप से अन्य इवेंट्स और होली में महान सौहार्द के साथ शामिल होते थे।”
आगे अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि, “एक के बाद एक वे सब चले गए, लेकिन राकेश जैसे कुछ लोग ऐसी छाप छोड़ जाते हैं, जिसे मिटाना या भूल पाना मुश्किल होता है। स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन की उनकी समझ, उनका लेखन और पल भर में उसका एग्जीक्यूशन, नट्टू और याराना के दौरान लोकेशन पर उनकी मौज-मस्ती। उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा था और ऑड डे पर हमें शूटिंग से ब्रेक की आजादी देते थे, ताकि हम आराम कर सकें, आसपास घूम सकें और हंसी-ख़ुशी से उनके साथ रह सकें।”
ये हैं राकेश कुमार की सुपरहिट फ़िल्में
बता दें, राकेश कुमार ने अपने करियर में बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कई फिल्मों का निर्माण किया। इसके अलावा वह बतौर अभिनेता कई फिल्मों में एक्टिंग भी कर चुके थे। उन्होंने अपने करियर में ‘खून पसीना’, ‘याराना’, ‘दिल तुझको दिया’, ‘कौन जीता कौन हारा’, ‘जॉनी आई लव यू’, ‘कमांडर’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों को बनाया था।
बता दें, इन दिनों अमिताभ बच्चन फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आ रहे हैं जिसमें उनके साथ जाने माने अभिनेता अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका ठाकुर और बोमन ईरानी मुख्य किरदार में है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।