बॉलीवुड

जब जूही चावला ने खोला था शाहरुख़ खान के साथ अपना सीक्रेट! कहा-वो आधीरात को मेरे घर…

अपनी शानदार एक्टिंग और ख़ूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बता दें, जूही चावला ने इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ भी कई फिल्मों में काम किया और दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई। खास बात यह है कि शाहरुख खान और जूही चावला निजी जिंदगी में भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं और इनका एक-दूसरे के घर आना जाना लगा रहता है।

इतना ही नहीं बल्कि यह दोनों क्रिकेट टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ के मालिक भी है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं जूही और शाहरुख का एक ऐसा सीक्रेट जब शाहरुख खान उनके घर आधी रात को पहुंच गए थे। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला ?

रात को ढाई बजे आए थे शाहरुख़ खान

दरअसल, जूही चावला और शाहरुख खान एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और दोनों ही एक दूसरे की पार्टी में भी शामिल होते हैं। शाहरुख खान और जूही चावला ने अपने करियर में ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘राम जाने’, ‘डुप्लीकेट’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है और दर्शकों को भी इन्हें भरपूर प्यार मिला। इतनी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ शाहरुख और जूही चावला निजी जिंदगी में भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे।

juhi chawla

एक इंटरव्यू के दौरान खुद जूही चावला ने बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान को अपने घर इनवाइट किया था। जूही चावला ने बताया था कि एक बार उन्होंने अपने घर में पार्टी रखी थी जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को स्पेशल गेस्ट के रुप में बुलाया था। शाहरुख खान के आने का समय 11:00 बजे था लेकिन शाहरुख खान रात को 2:30 बजे पहुंचे थे।

juhi chawla

शाहरुख़ खान को देख ऐसा था जूही का रिएक्शन

जूही चावला ने इस किस्से को साझा करते हुए कहा कि, “जब भी घर में पार्टी होती है तो हम शाहरुख को जरूर बुलाते हैं। ऐसी ही एक पार्टी में मैंने शाहरुख को बुलाया था और सभी उनसे मिलने के लिए बहुत उत्साहित थे। खासकर मेरे स्टाफ के लोग क्योंकि वो उनके साथ तस्वीरें लेना चाहते थे।

juhi chawla

मैंने शाहरुख से कहा कि आप 11 बजे तक आना तो उन्होंने कहा कि मुझे आने में थोड़ी देर लगेगी। इसके बाद वो सीधे रात के ढाई बजे आए। उस वक्त पार्टी खत्म हो चुकी थी, मेहमान से लेकर स्टाफ तक के लोग जा चुके थे खाना भी खत्म हो गया था और मैं सो चुकी थी।”

शाहरुख़ खान और जूही का वर्कफ़्रंट

बात करें दोनों सितारों के वर्क फ्रंट के बारे में तो जूही चावला को आखरी बार फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव, अनिल कपूर और सोनम कपूर नजर आई थी। वहीं बात की जाए शाहरुख खान के बारे में तो वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में है।

juhi chawla

इस फिल्म में शाहरुख के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा शाहरुख खान के पास ‘जवान’ और ‘डंकी’ भी है।

Related Articles

Back to top button