बॉलीवुड

इस लग्जरी घर में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं सलमान खान, जानें इस घर का 50 साल पुराना राज

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग स्टार कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सलमान खान की जितनी प्रोफेशनल लाइफ सुर्खियों में रही है, उतनी ही ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ ने भी चर्चाएं बटोरी है। बता दें, जब भी सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर एक अलग ही धमाका होता है। वही फैंस के बीच भी इनकी फिल्म को लेकर एक गजब का उत्साह देखने को मिलता है।

गौरतलब है कि सलमान खान को इंडस्ट्री में आए हुए करीब 33 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है और अब इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके हैं। इतने सालों में सलमान खान ने दौलत-शोहरत से लेकर सब कुछ हासिल किया। वह एक लग्जरी लाइफ जीने के लिए भी जाने जाते हैं। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं सलमान खान के मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट की कुछ इनसाइड तस्वीरें जिन्हें देखकर अभी अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान खान की लाइफ कैसी हैं?

salman khan

सबसे पहले देखा जा सकता है कि, सलमान खान के घर का लिविंग एरिया जिसमें उनकी खुद की एक बड़ी सी पेंटिंग लगी हुई है जिसमें वह काफी डेशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। इस एरिया में ब्राउन और ब्लैक कलर के बड़े सोफे लगे हुए हैं जो काफी लग्जरी है।

salman khan

रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान का परिवार इस घर में तब से रह रहे हैं जब उनके पिता सलीम खान पहली बार मुंबई आए थे यानी कि ‘खान परिवार’ 50 सालों से इस घर का हिस्सा है।

salman khan

खास बात यह है कि इस घर के अलावा भी सलमान खान के पास कई प्रॉपर्टीज है लेकिन वह इसी घर में रहना पसंद करते हैं। खासकर सलमान खान अपने माता पिता को छोड़कर कहीं भी नहीं जाना चाहते, ऐसे में वह गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रहना पसंद करते हैं। बता दे यह सैलानियों के बीच भी काफी मशहूर है। ऐसे में कई लोग सलमान खान के घर का भी दीदार करने भी आते हैं।

बता दे सलमान खान के माता-पिता फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं जबकि सलमान खान ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं। इस फ्लैट में 1 किचन हैं जिसमें 4 फीट की कांच की दीवारें हैं और दीवार से डाइनिंग रूम अलग होता है।

salman khan

उनका यह बेडरूम 170 से 190 स्क्वायर फीट फैला हुआ है। गैलेक्सी अपार्टमेंट करीब 8 मंजिला इमारत है जिसमें सलमान खान का लग्जरी जिम भी मौजूद है। यहां से एक्सरसाइज करते हुए अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं।

salman khan

इसके अलावा सलमान खान अपने घर के बच्चे यानी कि सोहेल और अरबाज खान के दोनों बच्चों के साथ भी खेलना पसंद करते हैं जिनकी तस्वीरें वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसके अलावा सलमान के फ्लोर में एक बालकनी भी है जहां से वे अक्सर अपने फैंस से मुलाकात करते हैं।

salman khan

बात करें सलमान खान के काम के बारे में तो इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर-3’ को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म में उनके साथ जानी मानी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अहम किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा सलमान खान के पास ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म भी शामिल है जिसमें शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। ‌

Related Articles

Back to top button