आलिया और बिपाशा के बाद मां बनेगी कैटरीना कैफ? बेबी बंप के साथ वायरल हुआ एक्ट्रेस का Video

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘बार्बी डॉल’ कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर जोरों शोर से सुर्खियां बटोर रही है। गौरतलब है कि हाल ही में आलिया भट्ट, बिपाशा बसु और देबीना बनर्जी जैसे अभिनेत्रियों ने बेटी को जन्म दिया है। ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड है कि कैटरीना कैफ भी जल्दी गुड न्यूज़ सुनाएं।
इसी बीच कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें कैटरीना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही थी। बस इस वीडियो को देखते ही फैंस उत्साहित हो गए हो और हर तरफ कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की खबर फ़ैल गई। तो आइए जानते हैं कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी के असली खबर क्या है?
वीडियो में दिखा कैटरीना का बेबी बंप
दरअसल, कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ विजय सेठूपति और संजय कपूर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं और इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो कैटरीना इसी फिल्म में एक प्रेगनेंट लेडी का किरदार निभाने वाली है और इसी रोल को प्ले करने के लिए उन्होंने बेबी बंप वाला गेटअप लिया हुआ था।
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) November 15, 2022
गेटअप लेने के बाद ही कैटरीना कैफ वीडियो लीक हो गया और यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड होने लगे कि कैटरीना कैफ भी प्रेग्नेंट है। हालांकि अब यह साफ हो गया है कि कैटरीना प्रेग्नेंट नहीं है बल्कि वह इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और वायरल हुआ वीडियो भी उनकी फिल्म के सेट का है।
View this post on Instagram
साल 2021 दिसंबर की थी एक्ट्रेस ने शादी
बता दें, कैटरीना कैफ ने साल 2021 दिसंबर में अभिनेता विक्की कौशल के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाडा में शादी रचाई थी। दोनों की शादी बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी शादी में से एक थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही।
इससे पहले भी कैटरीना कैफ प्रेगनेंसी की खबर सामने आ चुकी है, हालांकि बाद में यह सब केवल अफवाह मात्र निकली। गौरतलब है कि, शादी से पहले कैटरीना और विक्की ने काफी सीक्रेट तरीके से एक दूसरे को डेट किया था और जब इन्होंने शादी रचाई थी तो कई लोग चौंक गए थे।
कैटरीना कैफ की अपकमिंग फ़िल्में
बात करें कैटरीना के काम के बारे में तो ‘मेरी क्रिसमस’ के अलावा उनके पास ‘टाइगर-3’ भी है जो साल 2023 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने एक्टर सलमान खान मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
इसके अलावा कैटरीना को हाल ही में फिल्म ‘फोनभूत’ में देखा गया था जो एक कॉमेडी हॉरर फिल्म थी। इस फिल्म में कैटरीना के साथ जाने माने एक्टर ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस का अच्छा खासा रिस्पांस मिला।