सफेद बाल-दाढ़ी, आंखों में नमी, आमिर को इस तरह देख दुखी हुए फैंस, बॉलीवुड को करेंगे बाय बाय

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ कहे जाने वाले जाने-माने एक्टर आमिर खान हाल ही में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। फिल्म में आमिर खान के साथ मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान अहम किरदार में थी, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं किया। इतना ही नहीं बल्कि आमिर और करीना को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया। अब इसी बीच चर्चा हो रही है कि आमिर खान करीब डेढ़ साल तक किसी फिल्म में काम नहीं करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि इन दिनों आमिर खान की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिनमें उनका लुक देखकर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
आमिर खान के न्यू लुक से हैरान हुए फैंस
दरअसल, हाल ही में आमिर खान एक इवेंट में शामिल हुए जहां पर वे सफेद दाढ़ी-मूछ में नजर आए। इस दौरान आमिर खान का लुक एक उम्रदराज व्यक्ति की तरह लग रहा था जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। इससे जुडी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिस पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। देखा जा सकता है कि, इस दौरान आमिर खान ब्लैक टी शर्ट के ऊपर ग्रे कलर का कोट पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके सफेद बाल और दाढ़ी ने लोगों का ज्यादा ध्यान खींचा।
कई लोगों ने आमिर खान के लुक को कूल बताया तो किसी ने कहा कि हो सकता ये उनकी आगामी फिल्म का लुक हो। एक ने कमेंट कर कहा कि, “ये लुक मस्त है आमिर! एक ब्रेक ले लीजिए आमिर, लेकिन जब आप लौटेंगे तो कम से कम 2 फिल्म के साथ आओ यार! 2 फिल्म करो… आपकी उम्र बढ़ गई है! आप अभी से 2 साल का ब्रेक लोगे! जब आपकी अगली रिलीज आएगी, टी आप 60 के हो जाओगे! प्लीज अब से ज्यादा फ़िल्में कीजिए।” एक ने कहा कि, “आमिर खान को बूढा होते देखना दुखी करता है।”
फिल्मों से दूर होंगे आमिर?
इस दौरान आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने की भी बात कही उन्होंने कहा कि, “जब मैं बतौर एक्टर कोई भी फिल्म करता हूं, तो मैं उसमें खो जाता हूं। उस समय मेरी लाइफ में कुछ और नहीं होता है। मैं लाल सिंह चड्ढा के बाद चैपियंस फिल्म का काम शुरू करने वाला था। फिल्म की स्क्रिप्ट कमाल की थी, कहानी भी मुझे काफी पसंद थी। लेकिन तब महसूस हुआ कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है, ताकि मैं अपनी फैमिली, मां और बच्चों के साथ समय बिता सकूं।”
एक ने कहा कि, “मुझे लगता है कि मैं 35 सालों से लगातार अपने काम पर फोकस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि ये मेरे करीबियों के लिए अन्याय है। इसलिए लगता है कि मुझे कुछ वक्त अपने अपनों के साथ बिताना चाहिए, ताकि मैं लाइफ को अलग तरीके से एक्सपीरियंस कर सकूं। मैं अब एक से डेढ़ साल के लिए बतौर एक्टर काम नहीं करूंगा।”
गौरतलब है कि आमिर खान करीब 35 सालों से फिल्मी दुनिया में जुड़े हुए हैं। उन्होंने साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘होली’ से बतौर एक्टर डेब्यू किया था। इसके बाद आमिर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। अब फैंस आमिर की आगामी फिल्म के लिए उत्साहित हैं। हालांकि इसके लिए फैंस को लंबा इन्तजार करना पड़ सकता है।