गुमनामी की जिंदगी जी रही है ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आई ये क्यूट बच्ची, शाहरुख़ संग कर चुकी काम

टीवी इंडस्ट्री से जुड़े ऐसे कई बाल कलाकार है जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। ‘शक लाका बूम बूम’ से लेकर ‘सोनपरी’ तक में छोटे-छोटे बच्चों ने काम किया जिनका चेहरा अभी तक हमारे जहन में बसा हुआ है। लेकिन बड़े होने के बाद यह चाइल्ड आर्टिस्ट अब एक्टिंग की दुनिया में कोई खास एक्टिव नहीं है। इन्हीं में से एक टीवी दुनिया के पॉपुलर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में नजर आने वाली क्यूट सी बच्ची भी काफी पॉपुलर हुई थी।
ख़ास बात यह है कि इस बच्ची ने न सिर्फ टीवी की दुनिया में काम किया बल्कि शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ भी यह काम कर चुकी थी। तो आइए जानते हैं श्रेया शर्मा के बारे में जो अब काफी बड़ी हो चुकी है और अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस पर कहर ढाती है।
बता दें, श्रेया शर्मा ने जब ‘कसोटी जिंदगी की’ में काम किया था तो हर कोई उनकी क्यूट लुक पर फिदा हो गया था। नन्ही सी श्रेया ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया और वह इतनी छोटी सी उम्र में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। श्रेया शर्मा अब 25 साल की हो चुकी है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
श्रेया शर्मा सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं। श्रेया ने ना सिर्फ टीवी की दुनिया में नाम कमाया बल्कि उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपनी एक बड़ी पहचान हासिल की।
वही कसौटी जिंदगी की में उन्होंने स्नेहा बजाज का किरदार निभाया था जिसने उन्हें काफी पसंद किया गया। इसके अलावा श्रेया को फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है।
बता दे श्रेया शर्मा का जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ। जहां उनके पिता इंजीनियर है तो वहीं उनकी मां डाइटिशियन है। रिपोर्ट की मानें तो श्रेया ने लो में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है और अब वह एडवोकेट की प्रैक्टिस कर रही है। श्रेया का नाम उस दौरान काफी सुर्खियों में रहा जब उन्होंने शाहरुख खान के रियलिटी शो में ‘क्या आप पांचवी पास से तेज है’ में हिस्सा लिया था।
इस दौरान श्रेया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें वह शाहरुख खान के गाल पर किस करती हुई नजर आई थी। इसके बाद से ही श्रेया की पॉपुलरटी और भी बढ़ गई थी।
बता दें, श्रेया इतनी सफलता हासिल करने के बाद भी इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूर है। आखरी बार उन्हें फिल्म ‘निर्मला कान्वेंट’ में देखा गया था। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है। हालांकि श्रेया अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से जुडी हुई और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है।