हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी और साड़ी पहन सारा ने दिखाया देसी अवतार, लेकिन इस कारण हुई ट्रोल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान की बेटी और मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन चर्चा में रहती है। बता दें, सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। सारा को जब भी अपने काम से फुर्सत मिलती है तो वह खूबसूरत जगहों पर सैर करने निकल जाती है।
अब तक आपने सारा की तस्वीरें मालदीव से लेकर न्यूयार्क तक की देखी होगी। लेकिन इस बीच सारा एक गांव में पहुंची जहां पर उन्होंने अपना देसी अंदाज दिखाया। बता दे सारा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। लेकिन कई लोग सारा को ट्रोल भी कर रहे हैं। तो आइए देखते हैं सारा अली खान की लेटेस्ट तस्वीरें…
वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि सारा अली खान कचरे के पास पड़ी खाट पर बैठी हुई है। इस दौरान उन्होंने साड़ी, हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी और कानों में झुमके पहने हुए हैं जो बिल्कुल एकदम देसी छोरी जैसे लग रहे हैं।
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि सारा ने करीब 4 तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है जिसमें वह पिंक कलर की साड़ी में अलग-अलग अंदाज में पोज देती हुई नजर आई। एक तस्वीर में सारा खाट पर बैठे कुछ गांव के बच्चों और एक महिला के साथ बैठी हुई है।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए सारा लिखा ने कैप्शन में लिखा कि, “आप जहां भी जाते हैं किसी न किसी तरह आपका हिस्सा बन जाते हैं।” वैसे तो सारा अली खान का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया। लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि, “ये सब सिर्फ दिखावा और ढकोसला है।” इसके अलावा भी कई यूजर्स ने सारा की तस्वीरों को केवल दिखावा ही बताया। खैर सारा के फैंस उन्हें इस लुक में काफी पसंद कर रहे हैं।
रिपोर्ट की माने तो सारा अली खान की यह तस्वीरें लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म के सेट की है। इस फिल्म में सारा मशहूर एक्टर विक्की कौशल के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।
इस फिल्म के अलावा सारा अली खान जल्द ही ‘ए वतन मेरे वतन’, ‘गैसलाइट’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगी। आखरी बार सारा को फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था जिसमें वह जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में सारा अली खान की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया।