क्यों चित्रांगदा सिंह की 13 साल पुरानी शादीशुदा जिंदगी में आई दरार, जानिए वजह

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अभिनय और कातिलाना अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के नाम से तो आप वाकिफ ही होंगे। आज चित्रांगदा का नाम फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है। हाल ही में 30 अगस्त को चित्रांगदा सिंह ने अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर चित्रांगदा को उनके फैंस द्वारा ढेर सारी शुभकामनाएं मिली।
जन्म और पढ़ाई
30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मीं चित्रांगदा सिंह ने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से गृह विज्ञान में ग्रेजुएशन करने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग का शौक था, जिसके चलते उन्होंने उन दिनों ही मॉडलिंग में हाथ आजमाया। खास बात तो यह है कि कॉलेज के दिनों में ही चित्रांगदा सिंह को कई बड़े-बड़े विज्ञापनों के ऑफर मिलने भी शुरू हो गए थे।
इन सबके चलते ही चित्रांगदा सिंह की रूचि अभिनय क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। शायद आपमें से कम लोग ही इस बात से वाकिफ होंगे कि चित्रांगदा सिंह अल्ताफ राजा की एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ में नज़र आ चुकी हैं। इस एल्बम को करने के बाद ही चित्रांदगा के करियर को उड़ान मिलीं और कई लोग उन्हें नोटिस करने लगे।
इस कारण हुआ चित्रांगदा का तलाक
हॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री चित्रांगदा ने भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा संग साल 2001 में शादी रचाई। अफसोस चित्रांगदा की शादीशुदा जिंदगी में उस समय बवाल मच गया जब चित्रांगदा सिंह का फिल्मी दुनिया में काम करना उनके पति को पसंद नहीं आया। दरअसल, चित्रांदगा के पति ज्योति रंधावा नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में काम करें, जिसके चलते दोनों में अनबन हुई और साल 2013 में ये तलाक लेकर अलग हो गए। बताते चलें कि ज्योति-चित्रांगदा का एक बेटा भी है, जिसकी कस्टडी चित्रांगदा को मिली है और वो अकेले ही बेटे की देखभाल करती हैं।
खास रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति और चित्रांगदा स्कूल टाइम से ही एक-दूसरे को पसंद करते थे और लम्बे समय की डेटिंग के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। अफसोस यह रिश्ता 13 साल तक ही चल सका और दोनों हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए। चित्रांदगा ने अपने रिश्ते और प्यार में से करियर को चुना। जिंदगी में इतना सब कुछ हो जाने के बाद अभिनेत्री कई फिल्मों में नज़र आईं और फिल्मों में अपने अभिनय के लिए दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरीं।
मुख्य फिल्में
मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के बाद चित्रांगदा सिंह कई फिल्मों में नज़र आईं। ‘देसी ब्वॉयज’, ‘इनकार’ और ‘ये साली जिंदगी’ जैसी चित्रांदगा की मुख्य फिल्मों में शामिल हैं। फिलहाल चित्रांदगा फिल्मी लाइमलाइट से दूरी बनाएं हुए हैं लेकिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वो फैंस के बीच हमेशा एक्टिव रहती हैं।
बॉलीवुड से जुड़ी हर जानकारी जानने के लिए इंडिया फीड्स के साथ जुड़ें रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।