कभी होटल में ये काम कर मात्र 120 रुपए कमाती थीं मोनालिसा, आज करोड़ों में खेलती है एक्ट्रेस

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने करियर में कई फिल्मों में भी काम किया है। मोनालिसा का असल नाम अंतरा विश्वास है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी इंडस्ट्री से की। इसके बाद वह बिग बॉस का हिस्सा बनी और फिर टीवी इंडस्ट्री में छा गई। बता दें, मोनालिसा अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज के लिए भी मशहूर है। आए दिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती है।
हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि लग्जरी लाइफ जीने वाली मोनालिसा एक समय पर केवल 120 की ही कमाई करती थी। तो आइए जानते हैं मोनालिसा का सफर..
15 की उम्र में काम करने लगी थी मोनालिसा
बता दें, मोनालिसा का जन्म कोलकाता की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। ऐसे में मोनालिसा ने केवल 15 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट की मानें तो मोनालिसा के पिता को बिजनेस में बड़ा नुकसान हो गया था जिसके बाद मोनालिसा ने अपने पापा की मदद करनी चाही। ऐसे उन्होंने एक होटल में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करना शुरू कर दिया जिसके लिए उन्हें 120 मिला करते थे। कहा जाता है कि मोनालिसा अक्सर ट्रेवलिंग करती रहती थी।
इसी बीच उन्हें एक बंगाली डायरेक्टर मिले जिन्होंने मोनालिसा को एक्टिंग करने की बात कही। शुरुआत में मोनालिसा ने इस तरह के काम के लिए मना कर दिया लेकिन बाद में उन्हें जब पैसों की कमी हुई तो उन्होंने मॉडलिंग करने का फैसला किया। मोनालिसा ने काफी सोच विचार कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। पहले उन्होंने मॉडलिंग की।
इसके बाद वह बी-ग्रेड फिल्मों में नजर आई। कई फिल्मों में काम करने के बाद मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई। इसके बाद उन्होंने मलयालम तेलुगू, तमिल जैसी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। बता दें, मोनालिसा का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह के साथ जुड़ चुका है।
बिग बॉस से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत
इसके बाद मोनालिसा को सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ में आने का मौका मिला और यहां से वे काफी सुर्खियों में आ गई। इसके बाद मोनालिसा ने ‘नमक इश्क का’, ‘नजर’, ‘डायन’ जैसे पॉपुलर सीरियल में काम किया। इसके बाद वह एक बड़ी कलाकार बनकर उभरी। आज आलम यह है कि मोनालिसा कि नेटवर्थ 8 करोड़ से भी अधिक की है।
वह एक एपिसोड के करीब 50 हजार से भी ज्यादा रुपए चार्ज करती है। इसके अलावा वह एक फिल्म के लिए करीब 5 से 7 लाख रुपए चार्ज लेती है। बता दे मोनालिसा अब तक करीब 125 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी है। मोनालिसा की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है, लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं।