श्रीदेवी की मौत के 4 साल बाद जान्हवी का खुलासा, कहा- मां बाथरूम का दरवाजा नहीं लगाने देती थी..

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी हैं। श्रीदेवी का हमेशा से सपना था कि वह अपनी बेटी जान्हवी को बड़े पर्दे पर देखें। लेकिन अफसोस की ऐसा होने से पहले ही एक्ट्रेस का निधन हो गया। 24 फरवरी, 2018 वह दिन था जब वह दुबई के एक होटल के बाथरूम के बाथटब में मृत पाई गई थी। उनकी मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया था। खासकर जान्हवी पूरी तरह टूट गई थी।
शायद ही कोई ऐसा दिन जाता है जब जान्हवी को अपनी मां की याद नहीं आती है। वह समय-समय पर हमें अपनी मां से जुड़े दिलचस्प किस्से भी सुनाया करती हैं। हाल ही में जान्हवी ने श्रीदेवी के चेन्नई वाले बंगले का एक टूर फैंस संग साझा किया। मां की मौत के बाद जान्हवी ने इस घर को रिनोवेट करवाया है।
श्रीदेवी ने की थी सीक्रेट शादी
इस दौरान उन्होंने दीवार पर टंगी श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी की फोटो देखकर एक दिलचस्प बात बताई। जान्हवी ने कहा कि “यह मेरे मम्मी पापा की वेडिंग फोटो है। यह एक तरह की सीक्रेट शादी थी। शायद इसलिए ही दोनों तस्वीर में इतने टेंशन में दिख रहे हैं। मुझे नहीं पता कि मुझे ये आप लोगों को बताना चाहिए था या नहीं।”
नहीं लगाने देती थी बाथरूम का दरवाजा
श्रीदेवी के घर की सैर के दौरान जान्हवी की कई पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्हें वह पल याद आए जो उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए थे। इन्हीं में से एक पल याद करते हुए जान्हवी ने बताया कि मां उन्हें कभी बाथरूम का दरवाजा लॉक नहीं करने देती थी। जान्हवी ने इसकी खास वजह भी बताई।
जान्हवी ने कहा “मुझे अपने घर के बारे में जो चीज सबसे ज्यादा पसंद है वह ये कि ये नया भी है और थोड़ा पुराना भी है। जैसे इस कमरे के बाथरूम में कोई लॉक नहीं है। इसकी वजह मेरी मां है। वह अपनी बेटियों को कभी भी बाथरूम का दरवाजा नहीं लगाने देती थी। उन्हें डर था कि उनकी बेटियां बाथरूम में लड़कों से बात करेंगी। इसलिए हमने आज रिनोवेशन के बाद भी इस बाथरूम में कोई लॉक नहीं लगवाया है।”
यहाँ देखें वीडियो
जब मां की वजह से होना पड़ा शर्मिंदा
वैसे इसके पहले जान्हवी ने अपनी मां श्रीदेवी का ऐसा ही एक और किस्सा साझा किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी मां उन्हें वैक्स नहीं करने देती थी। दस साल पहले उन्होंने एक मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट करवाया था। तब वैक्स ना करवाने की वजह से उनकी मूंछ दिख रही थी। वहीं हाथों पर भी बड़े-बड़े बाल थे। यह मेरी लाइफ का सबसे डार्क टाइम था।
काम की बात करें तो जान्हवी को हाल ही में मिली फिल्म में देखा गया। वह जल्द ही मिस्टर एंड मिसेज माही, दोस्ताना 2, तख्त और बवाल जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।