ये हैं “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो के महंगें कलाकार, जानिए कौन कितनी लेता है फीस

आजकल के समय में ऐसे बहुत से टीवी धारावाहिक है जिनको लोग काफी देखना पसंद करते हैं। अगर हम टीवी का मशहूर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की बात करें तो यह शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस शो के अंदर सभी कलाकार अपनी हंसी मजाक के जरिए दर्शकों का लंबे समय से मनोरंजन करते आ रहे हैं। वर्तमान समय में तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर-घर में मशहूर है और इसका सारा श्रेय इस सीरियल के किरदारों को जाता है। सालों से इस सीरियल ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इस शो के अंदर सभी कलाकारों की कॉमेडी लोगों को काफी पसंद है।
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” टेलीविजन के सबसे मशहूर कॉमेडी शो में से एक माना जाता है। इस शानदार कॉमेडी शो के कलाकार दिशा वकानी, दिलीप जोशी, शैलेश लोढ़ा, मुनमुन दत्ता हैं। यह कलाकार शुरुआत से ही इस कॉमेडी शो का हिस्सा बने हुए हैं। दर्शक हमेशा से ही अपने पसंदीदा कलाकारों के बारे में जानने के उत्सुक रहते हैं। ऐसे में आप यह जानना जरूरी चाहेंगे कि इस कॉमेडी शो के कलाकार हर एपिसोड पर कितनी कमाई करते हैं। तो चलिए जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार हर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं।
दिलीप जोशी
इस कॉमेडी शो में जेठालाल चंपकलाल की भूमिका निभाने वाले दिलीप जोशी को लोग काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दिलीप जोशी को अन्य कलाकारों की तुलना में सबसे ज्यादा फीस मिलती है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि दिलीप जोशी हर एपिसोड के 1.5 लाख रुपये फीस लेते हैं।
दिशा वकानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के अंदर दया बहन का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री दिशा वकानी को हर एपिसोड के लिए इनको लगभग ₹1 लाख रुपये तक की फीस मिलती है।
मुनमुन दत्ता
इस कॉमेडी शो के अंदर बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता हर एपिसोड के 35 से 50 हजार रुपये फीस लेतीं हैं। इस शो के माध्यम से मुनमुन दत्ता घर-घर में मशहूर हो गईं हैं। लोग इनको असल नाम की बजाय बबीता अय्यर के नाम से ही जानते हैं। इनके द्वारा शो में निभाए गए किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं।
शैलेश लोढ़ा
शैलेश लोढ़ा ने इस कॉमेडी शो में तारक मेहता का किरदार निभाया है। इनको हर एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये फीस मिलती है।
तनुज महाशब्दे
शानदार कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राकेश साइंटिस्ट अय्यर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता तनुज महाशब्दे ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इनके किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि इनको हर एपिसोड के लिए करीब ₹80 हजार रुपये फीस मिलती है।
अमित भट्ट
इस कॉमेडी शो में जेठालाल के बाबूजी की भूमिका निभाने वाले टीवी जगत के अभिनेता अमित भट्ट ने अपने बेहतरीन किरदार से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। आपको बता दें कि इनको हर एपिसोड के लिए लगभग ₹80 हजार रुपये की अच्छी खासी फीस मिलती है।
मंदार चंदावरकर
आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले अभिनेता मंदार चंदावरकर को हर एपिसोड के लिए ₹80 हजार रुपये फीस मिलती है।