बॉलीवुड

बिना पैंट पहने बाजार निकली रकुल प्रीत, लोगों ने खूब किया ट्रोल कहा-पैंट पहनना भूल गई क्या?

आजकल सोशल मीडिया के ज़माना है। सबसे खास बात ये है कि आप यहां किसी को कुछ बोलने से नहीं रोक सकते। लोगों को कुछ पसंद आता है तो तारीफों के पुल बांधने लगते हैं। वहीं कुछ पसंद ना आए तो ट्रोल करने लगते हैं। और इसका ज्यातर शिकार होते हैं सेलेब्स। जी हां पॉपलुर होने की वजह लाखों करोड़ों की तादाद में लोग इन्हें फॉलो करते हैं। ऐसे ही ये सेलेब्स कभी कभी ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं।

ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत के साथ। रकुल प्रीत ने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड की जिसमें वो कार से उतर रही थीं। इस तस्वीर में उनकी शर्ट तो दिख रही थी लेकिन पैंट नज़र नहीं आ रही थी। लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर दिया और रकुल को जमकर ट्रोल किया। लेकिन रकुल ने भी निराश ना होते हुए ट्रॉलर्स को करारा जवाब दे दिया।

यूज़र्स ने खूब किया ट्रोल

इस फ़ोटो पर लोगों ने रकुल को कमेंट करते हुए लिखा कि रकुल पैंट पहनना भूल गई क्या? किसी दूसरे यूज़र ने लिखा कि पब्लिक प्लेस पर आने से पहले क्या पहनना चाहिए, आपको नहीं पता है क्या? रकुल ने सभी को लताड़ लगाते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जवाब दे दिया।

रकुल ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास

रकुल ने लिखा, ”जो मेरे एथिक्स पर सवाल उठा रहे हैं वे लोग उस समय क्यों नहीं बोलते जब महिलाओं का शोषण हो रहा होता है। मैं ये बात मानसिक रूप से बीमार लोगों को ये अहसास दिलाने के लिए बोल रही हूं कि उनकी भी फैमिली है। उन्हें कैसा लगेगा जब उनके साथ भी ऐसा ही होगा। मुझे लगता है कि इस पर उनकी मां उन्हें थप्पड़ जरूर मारेंगी।

वैसे आपको बता दें कि जिस फ़ोटो को लेकर उनको इतना ट्रोल किया जा रहा है असल में उस फ़ोटो की सच्चाई कुछ और है। जी हां रकुल ने इसमें शर्ट के नीचे डेनिम शॉर्ट्स पहने हैं। लेकिन जिस एंगल से फोटो ली गयी है उससे लग रहा है कि उन्होंने शर्ट के नीचे कुछ नहीं पहना है।

साउथ की एक्ट्रेस हैं रकुल प्रीत

बता दें कि रकुल एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। इन्होंने कई साउथ की सुपरहिट फिल्में दी हैं। वहीं बॉलीवुड में रकुल की शुरुआत यारियां मूवी से हुई थी। रकुल के अगर अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रकुल पहली बार अर्जुन कपूर के साथ बड़ें पर्दे पर स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। ये एक रोमांटिक पिक्चर होगी। जिसकी शूटिंग सितंबर महीने के अंत तक खत्म हो जाएगी।

फिल्म में रकुल प्रीत और अर्जुन कपूर के अलावा नीना गुप्ता, दिव्या सेठ और कंवलजीत सिंह भी नज़र आएंगे। फिल्म के निर्माता निखिल आडवाणी हैं और निर्देशक काशवी, जॉन अब्राहम, भूषण जी हैं। ये एक रोमांटिक होगी। हालांकि अभी तक मूवी का नाम तय नहीं हो पाया है।

बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प किस्से कहानियां जानने के लिए indiafeeds के साथ जुड़ें रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको हमारे आर्टिकल्स पसंद आएं तो सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें।

Related Articles

Back to top button