अब फिल्मों में काम नहीं करेंगी साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश? शादी की तैयारियों में जुटा परिवार!

साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दें, कीर्ति सुरेश अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर है, उन्होंने बहुत ही कम समय में एक्टिंग की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। ‘महानथी’ जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने दुनियाभर में बड़ी सफलता हासिल की और इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
बता दे कीर्ति सुरेश की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग उनकी एक झलक देखने के लिए मर मिटते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कीर्ति सुरेश के साथ काम करने के लिए प्रोड्यूसर से लेकर डायरेक्टर, हीरो तक काफी उत्साहित रहते हैं। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि कीर्ति सुरेश अब फिल्मी दुनिया छोड़ रही है। जी हां.. कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कीर्ति सुरेश शादी करने जा रही है और वह शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया छोड़ देगी।
एक्ट्रेस की शादी में जुटा परिवार
बता दें, फिल्म इंडस्ट्री में लगातार चर्चा हो रही है कि कीर्ति सुरेश जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगी। कहा जा रहा है कि शादी होते ही कीर्ति अपना करियर और फिल्म प्रोडक्शन का काम छोड़ देगी। रिपोर्ट की मानें तो कीर्ति के माता-पिता मेनका और सुरेश ने दूल्हे की तलाश भी शुरू कर दी है, वही कीर्ति भी शादी के लिए तैयार हो गई है।
इतना ही नहीं बल्कि यह भी चर्चा होने लगी कि उनका परिवार हाल ही में तिरुनेलवेली के पास अपने पुश्तैनी घर पहुंचे हैं जहां पर एक्ट्रेस की शादी की जाएगी। हालांकि अभी तक कीर्ति सुरेश और उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है जब कीर्ति सुरेश की शादी की खबरें सामने आई है। इससे पहले भी यह खबर सामने आई थी कि कीर्ति एक बिजनेसमैन से शादी करने वाली है और उसके बाद वह राजनीति ज्वाइन करेंगी। हालांकि बाद में खुद कीर्ति ने इन खबरों को अफवाह मात्र बताया था।
केवल 8 की उम्र से कर रही हैं एक्टिंग
बता दें, कीर्ति ने अपने करियर में तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी फिल्मों में काम किया है। जब वह 8 साल की थी तभी उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। कीर्ति ने साल 2000 से लेकर साल 2005 तक बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। इसके बाद उन्होंने बतौर एक्ट्रेस फिल्म ‘गीतांजलि’ में अहम किरदार निभाया जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद कीर्ति ने अपने करियर में अब तक ‘नानू शैलजा’, ‘महानटी’, ‘मनमधु 2’ ‘भैरव’, सरकार’, ‘रंग दे’, ‘मिस इंडिया’ और ‘मराक्कर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
बता दे कीर्ति को सबसे ज्यादा पहचान फिल्म ‘महानथी’ से हासिल हुई। ये फिल्म पापुलर एक्ट्रेस सावित्री की बायोपिक थी जिसमें कीर्ति ने सावित्री का किरदार इस कदर निभाया था कि, लोग उनकी एक्टिंग देख मंत्रमुग्ध हो गए थे। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म में काम करने के बाद लोग उन्हें साउथ सिनेमा की दूसरी ‘सावित्री देवी’ भी कहने लगे। हाल ही में कीर्ति को फिल्म ‘वाशी’ में देखा गया था। इसके अलावा वह जल्द ही फिल्म ‘सायरन’, ‘भोला शंकर’ और ‘दसारा’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।