एक-दूसरे से अलग हुए अरबाज खान और जॉर्जिया! कहा- अब केवल हम अच्छे दोस्त है…

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज खान अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को तलाक देने के बाद विदेशी एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं और अक्सर इनको मुंबई की गलियों मेंस्पॉट किया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर इनकी रोमांटिक तस्वीरें देखने को मिलती है। लेकिन इसी बीच खबर आई है कि अरबाज खान और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया है।
दोनों की उम्र में है करीब 22 साल का फासला
बता दें, अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी करीब 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं दोनों की उम्र में करीब 22 साल का फर्क है लेकिन फिर भी फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। वहीं अरबाज का कहना था कि, “हमारे बीच उम्र का बहुत बड़ा फासला है, लेकिन हम दोनों में से किसी ने भी इसे महसूस नहीं किया है।”
इतना ही नहीं बल्कि पिछले दिनों तो इन दोनों की शादी की ख़बरें तक आ चुकी थी। हालांकि हाल ही में खुलासा हुआ है कि अरबाज और जॉर्जिया एक दूसरे से अलग हो गए हैं। वहीं इंटरव्यू में भी जॉर्जिया ने कुछ ऐसी बात कह दी जिसके बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगाने लगे।
दरअसल, हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान जब जॉर्जिया से अरबाज संग शादी पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि, “मैं अरबाज के परिवार से कई बार मिल चुकी हूं। अरबाज मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन हमारी शादी का कोई प्लान नहीं है। लॉकडाउन ने हमारे रिश्ते को बदल दिया है। सच कहूं तो ये ऐसी चीज है जिसे करने का हमारा प्लान नहीं है। लॉकडाउन ने हमें ऐसा सोचने को मजबूर किया। वास्तव में, इसने लोगों को या तो करीब ला दिया है या अलग कर दिया है।”
इस इंटरव्यू के बाद लोग यही कयास लगा रहे हैं कि अरबाज और जॉर्जिया का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि अभी तक जॉर्जिया और अरबाज की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
मलाइका संग हुई थी अरबाज की शादी
गौरतलब है कि इससे पहले अरबाज खान की शादी मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है, लेकिन साल 2018 में इन दोनों का तलाक हो गया। वहीं मलाइका, अरबाज को तलाक देने के बाद अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। मलाइका से अलग होने के बाद ही अरबाज जॉर्जिया को डेट करने लगे थे।
बता दें, जॉर्जिया मूल रूप से इटली की है और वह तमिल फिल्म और कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है। वह जल्द ही मराठी फिल्म ‘वेलकम टू बजरंगपुर’ में नजर आने वाली है।