बॉलीवुड

कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बीवी लेगी 7 फेरे, बनेगी काजोल और रानी मुखर्जी की भाभी? जाने सच्चाई

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। इस बीच फिल्म और टीवी की दुनिया से भी कई सितारें शादी के बंधन में बंध रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की ‘भूरी’ जल्द शादी करने वाली हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ बनने वाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) रियल लाइफ में भी पत्नी बनने जा रही है।

sumona-chakravarti

रानी मुखर्जी के खानदान की बहू बनेगी सुमोना?

इन उड़ती-उड़ती खबरों की माने तो सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के खानदान की बहू बन जाएगी। इस शादी के बाद वह काजोल और रानी मुखर्जी की भाभी कहलाएंगी। खबरें ये दावा करती हैं कि सुमोना काजोल और रानी मुखर्जी के कजिन सम्राट मुखर्जी (Samrat Mukerji) संग सात फेरे लेने वाली हैं। दोनों बीते कई दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है? चलिए जानते हैं।

दुबई के रेडियो स्टेशन ‘जोश 978’ यूएई’ पर सुमोना ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सच में सम्राट मुखर्जी संग शादी रचाने वाली हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि नहीं। इसके साथ ही उन्होंने इस तरह की सभी खबरों को अफवाह और बकवास बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाह पिछले दस सालों से चल रही है। इसमें जरा सी भी सच्चाई नहीं है।

अभी नहीं शादी का मूड, सभी अफवाहें गलत

सुमोना ने कहा कि मुझे अपने निजी जीवन के बारे में ज्यादा बाते करना पसंद नहीं है। मैं जब भी शादी करूंगी तो इसकी घोषणा खुद ही कर दूंगी। वहीं सम्राट मुखर्जी संग रिश्ते को लेकर सुमोना ने बताया कि हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। और मेरा ये नेचर रहा है कि मैं अपने दोस्त और परिवार के बारे में मीडिया से ज्यादा बातें नहीं करती हूं। सुमोना की माने तो उनकी सम्राट से मुलाकात सिर्फ साल में एक बार दुर्गा पूजा पर ही होती है।

अब आपके मन में ये सवाल भी आ रहा होगा कि आखिर ये सम्राट मुखर्जी है कौन? तो चलिए इस शख्स के बारे में भी आपको थोड़ी जानकारी दे देते हैं। सम्राट मुखर्जी रानी मुखर्जी और काजोल के रिश्तेदार हैं। वह उनके कजिन लगते हैं। वे बॉलीवुड में भी एक्टिव रह चुके हैं। उन्हें हम आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘खेले हम जी जान से’ में देख चुके हैं। वहीं वे ‘भाई भाई’, ‘सिकंदर सड़क का’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में भी वर्क किया है।

कई सालों से है इंडस्ट्री में एक्टिव

सूमोना चक्रवर्ती की बात करें तो वह बतौर अभिनेत्री एक्टिव रहती हैं। उनका जन्म 24 जुन 1988 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने 1999 में बनी फ़िल्म मन से अभिनय की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें लोकप्रियता 2011 में लोकप्रिय “बडे अच्छे लगते हैं” सीरियल में नताशा की भूमिका निभाकर मिली। वहीं वे ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ बनकर घर-घर फेमस हो गई।

Related Articles

Back to top button