बॉलीवुड

अक्षय कुमार का खुलासा: मेरा बेटा नहीं चाहता दूसरों को पता चले मैं उसका पिता हूं

अक्षय कुमार को बॉलीवुड का एक्शन खिलाड़ी भी कहा जाता है। वे रोमांच पसंद करते हैं। उन्हें स्टंट करना भी अच्छा लगता है। यही वजह है कि डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम ‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में नजर आने वाले वे बॉलीवुड के पहले अभिनेता होंगे। इसके पहले साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकान्त और देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं। इस शो में अपना एक्शन दिखाने के साथ साथ अक्षय ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे भी किए। ऐसा ही एक खुलासा उनके बेटे आरव कुमार से संबंधित था।

अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है अक्षय का बेटा

अक्षय कुमार ने ‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ एक एपिसोड में बेयर ग्रिल्स से बातचीत के दौरान कहा कि ‘मेरे बेटा दूसरों से काफी अलग है। वो ये बात दूसरों से छिपाता है कि वो मेरा बेटा है। उसे मीडिया और गलेमर वर्ल्ड की चकाचौंध से दूर रहना पसंद है। वह अपनी खुद की अलग पहचान बनाना चाहता है। मैं भी ये चीजें समझता हूं. मैंने भी उसे वैसा ही बनने दिया जैसा वह चाहता है।’

बात दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का बेटा आरव 18 साल का है। वह मीडिया से अक्सर दूर ही रहता है। उसमें बाकी स्टार किड्स जैसी चीजें नहीं दिखाई देती है। आरव के अलावा अक्षय की एक सात साल की बेटी नितारा भी है।

यहां शूट हुआ बेयर ग्रिल्स का अक्षय कुमार स्पेशल एपिसोड

‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में अक्षय कुमार स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। इसकी शूटिंग कर्नाकट के मशहूर बांदीपुर टाइगर रिजर्व हुई है। यहां अक्षय और बेयर ग्रिल्स जंगलों के अंदर मुश्किल हालातों का सामना करते दिखाई देंगे। इस शो को आप 11 सितंबर को डिस्कवरी प्लस ऐप पर रात आठ बजे जबकि डिस्कवरी चैनल पर 14 सितंबर को रात आठ बजे देख सकते हैं। वैसे इस शो की शूटिंग कोरोना वायरस और लॉकडाउन आने के पहले जनवरी 2020 में ही हो गई थी। तब से ही अक्षय की इस शो में आने की खबरें तेज हो गई थी।

देखें शो की कुछ झलकियां


वैसे आपको इस शो में अक्षय का अंदाज कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button