विशेष

गजब जुगाड़: पेट्रोल की टंकी में शराब छिपा ले जा रहा था शख्स, पुलिस ने ऐसे पकड़ा, देखें Video

भारत में लोग जुगाड़ (Jugaad) करने में नंबर 1 है। फिर ये जुगाड़ अच्छे काम के लिए की गई हो या बुरे काम में आजमाई गई हो। बस यह जुगाड़ हम हर भारतीयों के खून में है। आज हम आपको शराब तस्कर की एक ऐसी जुगाड़ दिखाने वाले हैं जिसे देख आपका भी दिमाग चकरा जाएगा। गौरतलब है कि ड्राई स्टेट जैसे कि गुजरात में शराब खरीदना और बेचना दोनों ही जुर्म है। ऐसे में यहां शराब की तस्करी भी एक धंधा बना हुआ है। लोग अलग अलग जुगाड़ लगा शराब बेचने या खरीदने की कोशिश करते हैं। हालांकि ये लोग शेर है तो पुलिस सवा-शेर है। वह इन्हें किसी न किसी तरीके से ढूंढ ही लेती है।

बाइक की टंकी से निकली 20 शराब की बोतलें

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो (Viral Video) में गुजरात पुलिस एक शख्स की बाइक में छिपी 15 से 20 शराब की बोतलें जब्त करती है। शख्स ने यह बोतलें अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी में छिपा रखी थी।

बाइक को किया था मोडिफाई

शख्स ने अपनी गाड़ी को मोडिफाई करवा रखा था। बाइक में पेट्रोल के लिए उसने सीट के नीचे जुगाड़ कर रखी थी। वहीं पेट्रोल टंकी के अंदर शराब की बोतलें फंसा रखी थी। हालांकि शराब तस्कर की यह होशियारी भी धरी की धरी रह गई। पुलिस उससे भी एक कदम आगे निकली। वे शख्स की बाइक देख ही समझ गए कि कुछ गड़बड़ है।

देखें वीडियो


यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। लोग इसके ऊपर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जिसने भी ये विडियो देखा वो तस्कर की जुगाड़ देख हैरान रह गया। वैसे यह वीडियो कब का है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।

पहले भी आजमाया जा चुका है यह तरीका


बात दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने बाइक की पेट्रोल की टंकी में शराब छिपा कर लेने की कोशिश की हो। इसके पहले भी इस तरह की जुगाड़ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। शायद इन्हीं वायरल वीडियोज़ से शराब तस्करों को और भी आइडियाज़ मिल जाते होंगे। वैसे आपको यह जुगाड़ कैसी लगी? अपने जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button