रोहनप्रीत नहीं बल्कि ये एक्टर था नेहा कक्कड़ का पहला प्यार, धोखे ने बदल दी सिंगर की जिंदगी

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों की शादी 24 अक्टूबर 2020 को हुई थी, इनकी शादी में परिवार से जुड़े और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे। बता दे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की प्रेम कहानी के बारे में…
1 दिसंबर 1994 को पटियाला पंजाब में जन्मे रोहनप्रीत सिंह नेहा कक्कड़ की तरह ही एक मशहूर सिंगर है। नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की पहली मुलाकात में ‘नेहू द ब्याह’ की शूटिंग के दौरान हुई। रिपोर्ट की मानें तो इसी गाने की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर ये दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन इस दौरान नेहा डेटिंग नहीं बल्कि सीधे शादी करना चाहती थी।
दरअसल नेहा कक्कड़ ने मशहूर अभिनेता हिमांश कोहली को डेट किया था। दोनों कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके थे और यह जोड़ी भी काफी मशहूर थी। लेकिन अचानक नेहा और हिमांश कोहली का ब्रेकअप हो गया जिसके बाद नेहा कक्कड़ बुरी तरह टूट गई। ऐसे में वह दूसरी बार किसी को डेट नहीं करना नहीं चाहती थी, सीधे शादी करना चाहती थी। ऐसे में जब उन्होंने रोहनप्रीत को शादी करने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया था क्योंकि वह केवल 25 साल के थे।
लेकिन एक-दूसरे से अलग होने के बाद रोहनप्रीत को अंदाजा हुआ कि वह नेहा कक्कड़ के बिना नहीं रह सकते। ऐसे में उन्होंने एक बार रात में नशे में फोन कर दिया और नेहा कक्कड़ को शादी के लिए कहा। लेकिन नेहा को लगा कि वह नशे में है इसलिए उन्होंने रोहनप्रीत की बात नहीं मानी।
इसके बाद रोहनप्रीत ने फिर सुबह नेहा कक्कड़ को फोन किया और बताया वह सच में उनसे शादी करना चाहते हैं। इसके बाद नेहा ने रोहन को उनकी मां से बात करने को कहा। इसके बाद रोहन ने नेहा कक्कड़ की मां से बात की और 24 अक्टूबर 2020 को यह शादी के बंधन में बंध गए।
वहीं हिमांश कोहली से अलग होने के बाद नेहा ने कहा था कि, “मैं इस समय यह कह सकती हूं कि सिंगल रहना मेरे जीवन का शानदार अनुभव है। जिस वक्त मैं रिलेशनशिप में थी, मैं कभी भी अपने परिवार और दोस्तों को समय नहीं दे पाती थी। मैं तब अपना सारा समय एक ऐसे इंसान को दे रही थी जो उसे डिजर्व भी नहीं करता था। इसके बाद भी वह हमेशा मुझसे शिकायत करता था कि मैं उसको समय नहीं देती हूं।”
वहीं इस मामले में हिमांश ने कहा था कि, “वह गुस्से में थी इसलिए उसने पोस्ट किया था, लेकिन मैंने नहीं किया। मैं उन पर कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं करना चाहता।”