अशनीर ग्रोवर को मिला बिग बॉस का ऑफर, भड़क कर बोले- ये फेलियर्स का शो है, सलमान से ज्यादा पैसे..

बिग बॉस (Bigg Boss) हमेशा से टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो रहा है। इस शो में एक्टर, सिंगर से लेकर कॉमेडियन, राजनेता, संत-साधु और आम जनता तक पधार चुकी है। शो में जब ये सभी लोग मिलते हैं तो खूब लड़ाई झगड़े होते हैं। देखा जाए तो बिग बॉस में ज़्यादारत तू तू – मैं मैं ही चलती रहती है। यह शो अक्सर टीआरपी बटोरने में भी कामयाब रहता है। लेकिन कुछ लोग इस शो को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।
बिग बॉस फेलियर्स का शो है
आप सभी ‘शार्क टैंक’ सीजन 1 के जज अशनीर ग्रोवर को तो जानते ही हैं। वे ‘कार देखो’ के को- फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर भी हैं। बताया जा रहा है कि अशनीर को भी बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने शो में आने से इनकार कर दिया। हाल ही में अशनीर ने इसकी एक वजह भी बताई। इस वजह को सुनकर शायद शो के होस्ट सलमान खान बुरा मान जाए।
दरअसल अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में 93.5 रेड एफएम को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिग बॉस फेलियर्स (हारे हुए) का शो है। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान को बिग बॉस के लिए मिलने वाली फीस पर भी कमेंट किया। अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है। इसके साथ ही वहां शो की अच्छाई और बुराई को लेकर एक अलग बहस छिड़ गई है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि अशनीर ने बिग बॉस को लेकर क्या-क्या कहा।
सलमान से ज्यादा फीस देंगे तो जाऊंगा
अशनीर ग्रोवर ने कहा – आप मुझे कभी बिग बॉस में नहीं देखेंगे। वहां सिर्फ फेलियर्स (हारे हुए) जाते हैं, सफल लोग कभी इस शो का हिस्सा नहीं बनते हैं। एक समय ऐसा भी था जब मैं ये शो देखा करता था। हालांकि अब मेरा मानना है कि यह शो बासा हो गया है। मेकर्स ने मुझे भी शो के लिए अप्रोच किया था। लेकिन मैंने माफी मांग ली और कहा ऐसा संभव नहीं है। हालांकि यदि वे लोग मुझे सलमान खान से ज्यादा फीस दें तो मैं इस पर विचार कर सकता हूं।
अशनीर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। अधिकतर लोगों ने उनकी बातों से सहमति जताई है। बिग बॉस में ज्यादातर वहीं लोग आते हैं जिनका करियर डाउन चल रहा होता है। हालांकि शो में कई फेमस लोगों को भी देखा गया है। और इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि शो का हिस्सा बनने के बाद कई लोग और फेमस हो गए और उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा काम मिलने लगा।
वैसे बिग बॉस को लेकर आपके क्या विचार है? यदि आपको मौका मिले तो क्या आप इस शो का हिस्सा बनना पसंद करेंगे? अपने विचार हमे कमेंट में बताएं।