बॉलीवुड

तुमने 6 साल की उम्र में सेक्स चेंज करवाया.. एक्ट्रेस पर लगे गंदे आरोप, सुनाया अपना दुखड़ा

बॉलीवुड और टीवी की दुनिया चकाचौंध से भरी हुई है। यहां ग्लैमर और पैसा खूब है। लेकिन जब आप फेमस होते हैं तो इसके कुछ नेगेटिव पॉइंट्स भी होते हैं। लोग आपके बारे में गलत चीजें बोलने लगते हैं। अब अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) नाम की इस अभिनेत्री को ही देख लीजिए। अहसास बचपन से ही एक्टिंग करने में एक्टिव रही हैं। उन्हें हम कभी अलविदा ना कहना, माय फ्रेंड गणेशा और फूंक जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।

बचपन में किए लड़कों के किरदार

इन सभी फिल्मों में अहसास ने एक छोटे लड़के का रोल किया था। जैसे ‘कभी अलविदा ना कहना’ फिल्म में वह शाहरुख का बेटा बनी थी। उनका लुक और अभिनय इतना दमदार था कि सभी को ये लगता था कि ये बच्चा असल में लड़का ही है। लेकिन जब अहसास लड़की बनकर दुनिया के सामने आई तो किसी को यकीन नहीं हुआ। लोग और मीडिया ये कहने लगे कि इन्होंने 6 साल की उम्र में अपना सेक्स चेंज करवा लिया। फिर वह लड़के से लड़की बनी।

अहसास वर्तमान में फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में खूब तहलका मचा रही हैं। वह यूट्यूब वीडियोज में भी नजर आती रहती हैं। उन्हें हम सभी ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘गर्ल्स हॉस्टल’ और ‘हॉस्टल डेज’ जैसे शोज में देख चुके हैं। वह डिजिटल दुनिया में यूथ के बीच बड़ी फेमस एक्ट्रेस हैं। हालांकि बचपन और अब के उनके लुक में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है। यही वजह है कि लोग उनके ऊपर कई घिनौने इल्जाम लगाते रहते हैं।

बड़ी हुई तो लगा सेक्स चेंज का इल्जाम

एक इंटरव्यू में अहसास चन्ना (Ahsaas Channa) ने बताया था कि बचपन के दिनों में उन्होंने अधिकतर लड़कों वाले किरदार ही किए। लेकिन जब वह बतौर लड़की सामने आई तो लोगों को अपनी आँखों पर यकीन नहीं हुआ। लोग तरह-तरह की बाते करने लगे। मीडिया में ये तक लिखा गया कि अहसास चन्ना बचपन में एक लड़का थीं लेकिन फिर छह साल की उम्र में सेक्स चेंज करके वह लड़की बन गई।

इन झूठी खबरों से अहसास इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने फिर कभी लड़कों के किरदार निभाए ही नहीं। वह अपनी इमेज बदलने में लग गई। इसके लिए उन्होंने यूट्यूब के पॉपुलर चैनल ‘द वायरल फीवर’ यानि TVF का सहारा लिया। वह इनके कई कॉमेडी वीडियोज और वेब सीरीज में नजर आई। इसका नतीजा ये हुआ कि बचपन में लड़के का किरदार निभाकर फेमस हुई अहसास अब कई यूथ की क्रश बन चुकी हैं। हर कोई उन्हें डेट करने के सपने देखता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ahsaas Channa (@ahsaassy_)

अहसास चन्ना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 35 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यहां वह अपने निजी जीवन से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। वह इन तस्वीरों में बहुत क्यूट और स्वीट लगती हैं।

Related Articles

Back to top button