हंसिका मोटवानी की शादी की रस्में शुरू, हाथों में लगी पिया के नाम की मेहंदी, चेहरे पर दिखी ख़ुशी

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। एक्ट्रेस अपने पूरे परिवार के साथ जयपुर पहुंच गई यह जहां पर उनकी मेहंदी सेरेमनी भी शुरू हो चुकी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। तो आइए देखते हैं हंसिका मोटवानी की मेहंदी की तस्वीरें..
वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हंसिका मोटवानी के हाथों में मेहंदी लगाई जा रही है। इस दौरान वह ऑरेंज कलर के आउटफिट में नजर आई जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। हंसिका के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है। बता दे यह तस्वीरें देखते ही फैंस भी उन्हें लगातार बधाई देने लगे।
गौरतलब है कि हाल ही में हंसिका मोटवानी ने बेचलर पार्टी रखी थी जिसके वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। इस दौरान वह अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती करती हुई नजर आई थी। इससे पहले उन्होंने माता की चौकी के लिए भी मुंबई में पूजा की थी जिस दौरान वह लाल कलर की साड़ी पहने नजर आई थी।
बता दें, हंसिका मोटवानी को उनके बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया ने एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था। अब यह दोनों जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी रचाने जा रहे हैं। 2 दिसंबर को मेहंदी और 3 को संगीत की रस्म होने के बाद 4 दिसंबर को यह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हंसिका मोटवानी की शादी की लाइव स्ट्रीम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जाएगी।
वहीं बात की जाए हंसिका मोटवानी के होने वाले पति सोहेल कथुरिया के बारे में तो वह एक मशहूर बिजनेसमैन है। हंसिका भी बिजनेस में उनकी पार्टनर है। दोनों काफी लंबे समय से एक इवेंट प्लैनिंग कंपनी चला रहे हैं, दोनों करीब 2 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालाँकि इससे पहले सोहेल कथूरिया की शादी हो गई थी। लेकिन जल्द ही उनकी शादी टूट भी गई। इसके बाद वह हंसिका को डेट करने लगे। ऐसे में सोहेल कथूरिया की यह दूसरी शादी होगी।
View this post on Instagram
वहीं बात की जाए हंसिका के करियर के बारे में तो उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी अपने करियर में कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी थी जिसमें शकलाका बूम बूम, सोनपरी जैसी शोज शामिल है।इसके अलावा वह कई फिल्मों में काम कर चुकी है जिनमें कोई मिल गया, देसमुदुरु, रोमियो जूलियट, आप का सुरूर, पुलि, आंबला और
वेलायुधम् जैसी फ़िल्में शामिल है।