किंग कोबरा को बच्चे की तरह रगड़कर नहलाने लगा शख्स, पानी लगते ही सांप ने कर दी ऐसी हरकत – Video

सांप दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में से एक होता है। यह आकार में छोटा हो या बड़ा इसके जहर की कुछ बंदे ही आपका काम तमाम करने के लिए काफी होती हैं। इसलिए एक समझदार इंसान सांपों से जितना हो सके दूर ही रहता है। खासकर इन सभी सांपों में किंग कोबरा सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। लोग इस सांप के आस-पास ही भटकना पसंद नहीं करते हैं।
सांप को बाथरूम में नहलाता दिखा शख्स
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जो किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप को अपनी बाथरूम में रगड़–रगड़ कर नहलाता है। आपने अभी तक सिर्फ यही देखा होगा कि लोग अपने बच्चों को या फिर कुत्ते बिल्ली जैसे जानवरों को बाथरूम में रगड़–रगड़ कर अच्छे से नहलाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी देखा ही कोई एक जहरीले सांप को बाथरूम में नहला रहा है।
यकीनन सांप को नहलाने वाले नजारे रोज-रोज देखने को नहीं मिलते हैं। इसलिए हम आपके लिए खासतौर पर यह वीडियो लेकर आए हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सांप के साथ बाथरूम में खड़ा है। वह सांप को बाल्टी में रखे पानी से नहला रहा है। वह बिना किसी डर के सांप का फन पकड़ लेता है और फिर उसे किसी बच्चे की तरह रगड़–रगड़ नहलाता है।
पानी लगते ही सांप ने किया कुछ ऐसा
दूसरी तरफ सांप भी नहाने का बड़ा आनंद लेता दिखाई देता है। इस दौरान वह कई दफा मग को अपने मुंह से पकड़ने की कोशिश भी करता है। यह पूरा नजारा देखने में बड़ा ही अजीब और डरावना लगता है। आपको पूरे समय यही डर बना रहता है कि सांप उस नहलाने वाले शख्स को काट सकता है। अब ऐसा होता है या नहीं इसके लिए आप नीचे पूरा वीडियो देख लीजिए।
यहां देखे सांप को नहलाने का वीडियो
View this post on Instagram
सांप के इस हैरतअंगेज वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया आएंगी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “सांप मन ही मन गाना गुनगुना रहा होगा– अरे ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाहिए गाना आए या ना आए गाना चाहिए।” दूसरे यूजर ने लिखा “इतने अच्छे से तो मैं अपने बच्चों को भी नहीं नहला पाता हूं। आप इस खतरनाक सांप को नहला रहे हैं। आप को मेरा सलाम” एक अन्य यूजर लिखता है “मैं जो देख रहा हूं उस पर मेरी आंखें यकीन नहीं कर रही है। आखिर कोई अपनी लाइफ के साथ इतना बड़ा रिस्क कैसे ले सकता है?”