बॉलीवुड

शाहिद कपूर की मां के थे 3 पति, फिर भी तनहा गुजरा जीवन, दर्दनाक रही एक्ट्रेस की Love Life

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा नीलिमा अजीम ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। नीलिमा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक मशहूर कत्थक डांसर भी है। उन्होंने अपने करियर में ‘सड़क’, ‘सूर्यवंशम’, ‘ब्लैकमेल’ और ‘इश्क विश्क’ जैसी फिल्मों में काम किया। नीलिमा अजीम जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए सुर्खियों में रही है, उतनी ही ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है।

बता दें, नीलिमा ने तीन शादियां की लेकिन तीनों ही असफल रही। आज नीलिमा अपना 64 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें…

neelima azeem

16 साल की उम्र में की थी पहली शादी
2 दिसंबर 1958 को दिल्ली में जन्मी नीलिमा अजीम ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में भी एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अपने करियर की शुरुआत में नीलिमा मशहूर एक्टर और फिल्म निर्माता पंकज कपूर की सबसे अच्छी दोस्ती थी, लेकिन इन दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद साल 1975 में यह शादी के बंधन में बंध गए। बता दें, शादी के दौरान पंकज कपूर केवल 21 साल के थे तो वही नीलिमा सिर्फ 16 साल की थी।

neelima azeem

शादी के 19 साल बाद नीलिमा ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम शाहिद कपूर है। शाहिद कपूर को आप भली-भांति जानते हैं। इन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और वह अपने चॉकलेटी रूप के लिए भी मशहूर है। कहा जाता है कि शाहिद के जन्म के बाद पंकज कपूर और नीलिमा का रिश्ता बिगड़ गया। इसके बाद साल 1984 में इन दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया।

राजेश खट्टर बने दूसरे पति


पंकज कपूर से दूर जाने के बाद नीलिमा का नाम मशहूर टीवी एक्टर राजेश खट्टर के साथ जुड़ा। इन दोनों ने करीब 2 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 1990 में शादी रचा ली। राजेश खट्टर की पत्नी बनने के बाद नीलिमा के घर ईशान खट्टर का जन्म हुआ। गौरतलब है कि इशान खट्टर भी अभिनेता है जो अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन ईशान के जन्म के बाद साल 2001 में यह शादी भी टूट गई।

neelima azeem

तीसरी से शादी भी रही असफ़ल
राजेश खट्टर की जिंदगी से अलग होने के बाद नीलिमा कुछ दिन अकेली रही, लेकिन साल 2004 में फिर वह रजा अली खान के साथ शादी के बंधन में बंध गई। लेकिन यह रिश्ता भी केवल 5 साल के अंदर ही खत्म हो गया। इन दोनों ने साल 2009 में एक दूसरे को तलाक दे दिया। नीलिमा ने तीन शादियां की लेकिन तीनों ही असफल रही। बता दे नीलिमा अपने बेटे शाहिद कपूर और इशान खट्टर के साथ काफी स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती है। वह अपनी बहू मीरा राजपूत और पोते-पोतियों के साथ भी तस्वीरें साझा करती रहती है।

neelima azeem

Related Articles

Back to top button