सलमान खान सूअर है.. सोमी अली ने भाईजान को दी भर-भर के गालियां,खोल दी पोल

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड की दुनिया में बड़ा नाम है। उनका फिल्मी करियर काफी बड़ा रहा। इस दौरान उन्होंने कई जनरेशन की हीरोइनों संग काम किया। इनमें से कुछ ने उनके ऊपर हिंसा का आरोप भी लगाया। जैसे जब ऐश्वर्या और सलमान का ब्रेकअप हुआ था तो एक्ट्रेस ने भाईजान पर घरेलू हिंसा और गाली-गलौज का आरोप लगाया था। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) भी शामिल हो गई हैं।
पूर्व प्रेमिका ने सलमान पर लगाए गंभीर आरोप
सोमी अली (Somy Ali) पाकिस्तान की रहने वाली हैं। उन्होंने 90 के दशक में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इस दौरान उनका नाम सलमान खान के साथ भी जुड़ा। कुछ समय दोनों रिलेशनशिप में रहे। लेकिन फिर साल 1999 में सोमी भारत छोड़कर पाकिस्तान चली गई। वहां वे अपना ‘नो मोर टियर्स‘ (No More Tears ) नाम का एक एनजीओ चलाती हैं। यह एनजीओ घरेलू हिंसा की शिकार हुई महिलाओं की मदद करता है।
हाल ही में अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जारी सोमी ने सलमान खान पर शारीरिक शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सलमान संग अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की। इसमें सलमान सोमी को गुलाब का फूल देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में सोमी ने सलमान पर आरोप लगाते हुए खूब खरी खोटी सुनाई। भाईजान को गालियां तक दी। लेकिन जब उनका ये पोस्ट वायरल हुआ तो उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था।
सलमान ने किया मेरा शोषण
सोमी ने सलमान को लेकर लिखा – अभी बहुत कुछ आना बाकी है। पहले मेरा शो भारत में बैन करवाया, फिर मुझे मुकदमा करने की धमकी दी। तुम एक नंबर के कायर हो। भाड़ में जाए तुम्हारे वकील। मेरे पास यहां 50 वकील हैं। ये मुझे तुम्हारे सिगरेट से जलाने, यौन शोषण और शारीरिक शोषण से बचाएंगे। जिसे मुझे तुम्हारे कारण सालों तक झेलना पड़ा था। तो भाड़ में जाओ तुम अंधराष्ट्रवादी सूअर।
सोमी ने आगे लिखा – शर्म आनी चाहिए उन अभिनेत्रियों को जिन्होंने इस आदमी का समर्थन किया। एक ऐसा आदमी जो कई औरतों को पीट चुका है। उन पुरुष अभिनेताओं को भी शर्म आनी चाहिए जिसने इसका सपोर्ट किया। तैयार हो जाओ कमजोर दिल के आदमी। देखते हैं तुम्हारे अंदर कितना दम है। क्योंकि ये समय है जंग का। भाड़ में जाओ तुम।
इस पोस्ट के साथ सोमी ने सच, महिलाओं को पीटने वाला, शिकारी जैसे हैशटैग भी यूज किए। इतना ही नहीं इन हैशटैग में सोमी ने शाहरुख खान से लेकर सुष्मिता सेन, महेश भट्ट, पूजा भट्ट, नीना गुप्ता, तरण आदर्श समेत कई लोगों का नाम लिखा।
पहले भी साधा था सलमान पर निशाना
बताते चलें कि करीब एक साल पहले भी सोमी ने सलमान पर निशाना साधा था। तब उन्होंने भाईजान को बॉलीवुड का हार्वे विंस्टन कहा था। उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि “जिन महिलाओं के साथ आपने मारपीट की है वो एक दिन आएंगी। अपना सच दुनिया को बताएंगी.. जैसे ऐश्वर्या राय ने बताया था।” एक पुराने इंटरव्यू में सोमी ने सलमान से ब्रेकअप की वजह भाईजान का उनसे चीटिंग करना बताया था।
सोमी अली का जन्म 25 मार्च 1976 को पाकिस्तान के कराची शहर में हुआ था। वह वर्तमान में 46 साल की हैं। उन्होंने बॉलीवुड में 1993 से 1997 तक काम किया। इस दौरान वह आंदोलन, अंत, यार गद्दार, आओ प्यार करें, कृष्ण अवतार, तीसरा कौन, चुप, माफिया और अग्निचक्र जैसी फिल्मों में नजर आई। वह एक मॉडल, राइटर, एक्टिविस्ट और फिल्ममेकर भी हैं।