यदि ऐसा होता तो सुनीता नहीं माधुरी होती गोविंदा की पत्नी… जब एक्टर ने कही थी दिल की बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर वन’ कहे जाने वाले सुपरस्टार गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। गोविंदा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और वह इंडस्ट्री की हर एक एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं। करिश्मा कपूर से लेकर रवीना टंडन तक गोविंदा की जोड़ी कमाल धमाल की रही।
वहीं इनकी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। करियर की शुरुआत में ही गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हो गई थी। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि गोविंदा कभी धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित को भी पसंद करते थे। आइए जानते हैं गोविंदा और माधुरी से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा क्या है ?
इंडस्ट्री में कभी नहीं आएगा दूसरा गोविंदा
बता दें, गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो कॉमेडी रोल से लेकर गंभीर रोल तक बड़ी ही बखूबी निभाते हैं। वह लोगों को चंद सेकंड में हंसा देते हैं तो चंद सेकंड में रुला भी देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि लोगों का कहना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में गोविंदा जैसा दूसरा कलाकार कभी नहीं आ सकता। गोविंदा की जोड़ी मशहूर एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ भी काफी पसंद की गई।
कहा जाता है कि इन दोनों ने सीक्रेट तरीके से एक दूसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसी बीच गोविंदा की शादी सुनीता आहूजा से हो गई। इसके पीछे की वजह बताई जाती है कि गोविंदा की मां चाहती थी कि वह सुनीता से शादी करें। ऐसे में गोविंदा ने अपनी मां का ही कहना माना और सुनीता से शादी रचा ली। कहते हैं कि, गोविंदा अपनी मां से बहुत प्यार करते थे और मां का कोई भी कहना नहीं टालते थे।
एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने यह भी साझा किया था कि वह मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को भी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा था कि, “नीलम, करिश्मा, जूही चावला, रवीना टंडन मेरी पसंदीदा एक्ट्रेसेस हैं। इनके साथ मैंने आधा दर्जन फिल्में की हैं, जो अपने समय में काफी हिट रही रही हैं। माधुरी दीक्षित मुझे बहुत पसंद हैं। अगर मेरी शादी नहीं हुई होती, तो पक्का उधर देखता। आज के दौर में इतनी अच्छी हीरोइनें कहां देखने को मिलती हैं।”
इसके अलावा गोविंदा ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि, “माधुरी दीक्षित के जो हम लोग फैन हैं ऐसे तो कहीं नहीं हैं। आप लोगों ने बड़े मियां छोटे मियां तो देखी होगी। आप लोग तो शायद ये आपस में बात भी कर रहे हो हमने तो कहा था हमसे शादी क्यों नहीं कर लेती। चाहे जो करके दिखा लो। लेकिन माधुरी ने हम लोगों की एक भी नहीं सुनी और ये नहीं नहीं कहते कहते ‘नेने’ से शादी कर गईं।”
View this post on Instagram
इन फिल्मों में नजर आए गोविंदा और माधुरी
बता दें, फिल्म ‘छोटे मियां बड़े मियां’ में अमिताभ बच्चन, गोविंदा और माधुरी दीक्षित के बीच गाना ‘तेरे प्यार का रस नहीं चखना’ फिल्माया गया था जो काफी पॉपुलर हुआ था।
वहीं गोविंदा और सुनीता की शादी साल 1987 में हुई थी। इसके बाद यह दो बच्चों के माता-पिता बने जिनका नाम टीना आहूजा और हर्षवर्धन आहूजा है। हाल ही में गोविंदा अपने बेटे हर्षवर्धनके साथ एक शो में शामिल हुए थे जहां पर दोनों बाप-बेटे जबरदस्त डांस करते हुए नजर आए थे। बता दे गोविंदा का बेटा हर्षवर्धन बिलकुल अपने पिता की तरह एनर्जेटिक है।