विशेष

देसी जुगाड़ वाली इलेक्ट्रिक बाइक के मुरीद हुए आनंद महिंद्रा, तारीफ में कहा-ये आइडिया कमाल करेगा

मशहूर बिजनेसमैन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हमेशा कुछ न कुछ दिलचस्प वीडियो और पोस्ट साझा करते रहते हैं जिन्हें यूज़र भी काफी पसंद करते हैं। जब भी आनंद महिंद्रा को सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है तो वह अक्सर इसे अपने फैंस के साथ भी साझा करना पसंद करते हैं। अब तक वह कई लोगों के दिलचस्प वीडियो और तस्वीरें साझा कर चुके हैं। अब इसी बीच आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स ने देसी जुगाड़ के माध्यम से एक गाड़ी बनाई है। उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए गाड़ी बनाने वाले की तारीफ भी की है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स देसी जुगाड़ से बनाई हुई बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है। इस बाइक में ड्राइवर सीट समेत 6 सीट है जो 2 टायर से चल रही है। युवक इस वीडियो में कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसने यह गाड़ी 12 हजार में बनाई है। इसे चार्ज करने में 10 रुपए का खर्चा आता है और एक बार चार्ज होने पर करीब 150 किलोमीटर तक चल सकती है। जैसे ही आनंद महिंद्रा की नजर इस वीडियो पर पड़ी तो उन्होंने भी इसको ट्विटर पर शेयर कर दिया।

उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, “कुछ बदलावों के साथ इस गाड़ी को ग्लोबल लेवल पर काम में लाया जा सकता है। यूरोप के भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट पर गाड़ी को टूर बस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मैं हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट के आविष्कारों को देखकर हैरान हो जाता हूं।”


बता दें, यूजर्स ने भी इस बाइक की तारीफ की। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं था जब आनंद महिंद्रा ने इस तरह का वीडियो साझा किया है। वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसे वीडियो साझा करते रहते हैं जिन्हें यूजर्स भी पसंद करते हैं। बता दें, आनंद महिंद्रा को ट्विटर पर करीब 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

anand mahindra

इसके अलावा वह ट्विटर पर अक्सर अपने यूजर्स के सवालों का जवाब भी देते हैं। पिछले दिनों ही आनंद महिंद्रा ने दिल्ली के एक ऐसे दुकानदार की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो मेट्रो पुल के नीचे गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं। इसके अलावा उन्होंने 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा का वीडियो भी शेयर किया था जिसकी दौड़ का कायल पूरा देश हो गया था।

Related Articles

Back to top button