कंगना के सपोर्ट में उतरी करणी सेना, फिल्ममेकर बोले- जिन्होंने दीपिका को नाक काटने की धमकी दी वह..

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच की लड़ाई इस समय मीडिया में छाई हुई है। अब इसमें ‘पद्मावत’ फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली करणी सेना (Karni Sena) भी बीच में कूद गई है। दरअसल हाल ही में करणी सेना ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना समर्थन देने की बात कही है। इतना ही नहीं बीते मंगलवार उन्होंने गोरखपुर स्थित शास्त्री चौक पर शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी भी की है।
करणी सेना (Karni Sena) के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह का कहना है कि संजय राउत ने कंगना के लिए जिस तरह की भाषा उपयोग की है, उससे महिलाओं का अपमान हुआ है। अब उनके इस बयान पर फेमस फिल्म निर्माता संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने एक तंज कसा है। उन्होंने एक ट्वीट कर करणी सेना को याद दिलाया कि ये वही लोग हैं जो दीपिका पादुकोण को नाक काटने की धमकी दे रहे थे और अब वही लोग महिलाओं के सम्मान की खातिर सड़क पर आने की बात कर रहे हैं।
The guys that threatened to cut off Deepika’s nose are now saying they will come on the roads to fight for the respect of women.
This is all going to get so ugly!
It’s the last thing we need in the middle of a raging pandemic.
People are dying everyday for no fault & now this?— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) September 9, 2020
संजय गुप्ता ने करणी सेना को संबोधित करते हुए अपने ट्वीट में लिखा – जिन लोगों ने दीपिका को नाक काटने की धमकी दी थी अब वही लोग महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क पर आने की बात कह रहे हैं। ये अब बद से बदतर होता जा रहा है। बढ़ती महामारी के बीच यह अंतिम चीज है जिसकी हमें जरूरत है। लोग बिना किसी गलती के रोज मर रहे हैं और अब ये सब..
संजय गुप्ता का यह ट्वीट अब बड़ा वायरल हो रहा है। इस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। बताते चलें कि करणी सेना के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा था कि शिवसेना के संजय राउत ने कंगना के लिए जिस तरह की भाषा इस्तेमाल की है, वह महिलाओं का अपमान है। जब जब महिलाओं का अपमान हुआ है, तब तब हम राजपूत उनके समर्थन में खड़े हुए हैं। कंगना के लिए इस्तेमाल की कई संजय राउत की भाषा बेहद शर्मनाक है। हमारी मांग है कि महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना संजय राउत के ऊपर कार्रवाई करें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो करणी सेना सड़कों पर उतर आएगी।