बौने आदमी की दीवानी हुई लंबी लड़की, शादी कर बच्चे भी पैदा कर लिए, ऐसे शुरू हुई क्यूट लव स्टोरी

शादी को लेकर लड़कियों के बड़े नखरे होते हैं। खासकर उनकी हाइट को लेकर वह बड़ी सख्त रहती हैं। उन्हें लंबी हाइट वाले लड़के ही पसंद आते हैं। कोई भी लड़की खुद से कम हाइट वाले लड़के से शादी करना पसंद नहीं करती है। लेकिन जब प्यार सच्चा हो तो यह चीजें नहीं देखी जाती है। अब गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके इस अनोखे कपल को ही देख लीजिए।
दो फुट छोटे आदमी को दिल दे बैठी महिला
33 साल के जेम्स लस्टेड (James Lusted) एक अभिनेता और प्रेजेंटर हैं। उनकी हाईट 109.3 सेमी (3 फीट 7 इंच) है। वहीं उनकी पत्नी च्लोए सामन्था लस्टेड (Chloe Samantha Lusted) 29 साल की हैं। वह एक स्कूल टीचर हैं। उनकी हाई 166.1 सेमी (5 फीट 5.4 इंच) है। दोनों नॉर्थ वेल्स (यूके) में रहते हैं। इनकी जोड़ी को देखकर लोग पहली बार में चकरा जाते हैं। लेकिन जब इनकी लव स्टोरी सुनते हैं तो बोलते हैं यही है सच्चा प्यार।
जेम्स और सामन्था साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की एक चार साल की बेटी भी है। जेम्स बौनापन के सबसे दुर्लभ प्रकारों डायस्ट्रोफिक डिसप्लेसिया (Diastrophic Dysplasia) से पीड़ित हैं। यह एक आनुवंशिक विकार है जिसमें हड्डियों और तंत्रिता तंत्र की ग्रोथ रुक जाती है। अपने बौनेपन की वजह से जेम्स को हमेशा यही लगता था कि वह जिंदगीभर कुंवारे रहेंगे।
ऐसे हुई पहली मुलाकात और प्यार
2012 में जेम्स की मुलाकात एक नाइट क्लब में सामन्था से हुई। यहां दोनों के दिल मिल गए। सामन्था बताती हैं कि पहले उन्हें लंबे लड़कों में ही दिलचस्पी हुआ करती थी। लेकिन फिर वह जेम्स से मिली और उनकी ये धारणा बदल गई। कुछ समय साथ बिताने के बाद जेम्स ने सामन्था को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। वह इस प्रपोजल को ठुकरा नहीं सकी। और दोनों पति पत्नी बन गए।
एक छोटे आदमी से शादी रचाने के बारे में सामन्था का कहना है कि मैंने जब ये निर्णल लिया तो जानती थी कि लोग तरह-तरह की बातें करेंगे। मेरा मजाक उड़ाएंगे। लेकिन मैंने किसी की परवाह नहीं की। मैं जेम्स से सच्चा प्यार करती थी। जेम्स बताते हैं कि उनकी चार साल की बेटी उनके काफी करीब है। वह अपने पापा को एक बौने के रूप में नहीं बल्कि आर्टिस्ट के रूप में देखती है।
गिनीज बुक में दर्ज है नाम
जेम्स और सामन्था का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे अधिक लंबाई के अंतर का रिकॉर्ड दर्ज है। यह 2 जून 2021 की बात है। जब दोनों ने शादीशुदा कपल के लिए सबसे अधिक लंबाई के अंतर का रिकॉर्ड बनाया। दोनों की हाइट में 56.8 सेमी यानी लगभग 2 फीट (1 फीट, 10 इंच) का अंतर है।
जेम्स बताते हैं कि छोटी हाइट का होने में कभी-कभी कठिनाई आती है। हालांकि मैं वह सभी काम कर लेता हूं जो आप कर सकते हैं। वैसे आपको कपल की ये लव स्टोरी कैसी लगी? क्या आप पार्टनर चुनने में उसकी हाइट को अहमियत देते हैं? हमे अपने विचार कमेंट में जरूर बताएं।