जब बार-बार बेटा आरव देख रहा था ट्विंकल-अजय का किसिंग सीन, मां के साथ कर दी थी ऐसी हरकत

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी मशहूर एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना को भला कौन नहीं जानता। ट्विंकल खन्ना इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर किताबें लिखने का काम करती है। इसके अलावा ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने बेबाक बयान के कारण भी सुर्खियों में आ जाती है।
कई बार वह अपने बयानों के कारण आलोचना का सामना भी कर चुकी है। राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार की बेटी होने के बाद ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में कम ही काम किया। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि, उनके बच्चे उनकी फिल्मों के बारे में क्या सोचते हैं?
बॉबी देओल संग किया था डेब्यू..
बता दें, ट्विंकल खन्ना ने साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरसात’ से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता बॉबी देओल अहम किरदार में नजर आए थे। उसके बाद ट्विंकल ने ‘मेला’, ‘इतिहास’, ‘जान’, ‘जब प्यार किसी से होता है’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन वह अचानक फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गई। इसके बाद उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी कर ली। अक्षय से शादी के बाद ट्विंकल दो बच्चों की मां बनी जिसमें बेटी का नाम नितारा जबकि बेटे का नाम आरव है।
एक्ट्रेस की फिल्मे पसंद नहीं करते बच्चे
एक इंटरव्यू के दौरान ट्विंकल खन्ना ने बताया था कि उनके बच्चे उनकी फिल्मों को लेकर क्या सोचते हैं? ट्विंकल ने कहा था कि, “मैं अपने बच्चों को अपनी फिल्में नहीं देखने देती। मेरा बेटा… फिल्म ‘जान’ का एक सीन था जो वो बार-बार देख रहा था। मैं बता नहीं सकती। वो क्लिप को बार-बार चला रहा था, जिसमें मैं किसी व्यक्ति के छाती पर किस कर रही थी। और उन्होंने मेरे जन्मदिन पर इसका एक कोलाज बनाया था।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि इस ‘महान’ करियर के बारे में मेरे परिवार का बहुत सपोर्टिव रहा है। नौकरी और करियर में फर्क होता है। मुझे इसमें मजा नहीं आया। मैं बस इतना करना चाहती थी कि घर वापस जाऊं और किताबें पढ़ूं। कई बार मैं सेट पर बैठकर बुनाई करती थी और मेरा स्पॉट बॉय आकर कहता था, ‘आप मत करिए, सब आंटी जी बोलेंगे’। मुझे इस छवि पर खरा उतरना था, लेकिन मैं वह व्यक्ति नहीं थी।”
इस फिल्म में आखिरी बार नजर आई थी ट्विंकल
बता दे ट्विंकल और अजय देवगन की जोड़ी काफी पॉपुलर हुई थी। यही वजह थी कि उन्होंने ‘इतिहास’ के बाद फिर फिल्म ‘जान’ में काम किया था। साल 1996 में रिलीज हुई यह फिल्म बड़े पर्दे पर भी सफल साबित हुई थी। बता दे ट्विंकल को आखरी बार साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ में देखा गया था।