एक हाथ बेलन साजे, दूजे हाथ चिमटा बाजे.. बच्चों ने सुनाई ‘श्री औरत चालीसा’, सुनकर लोटपोट हुए लोग

कहते हैं बच्चे मन के सच्चे होते हैं। उनके मन में जो भी होता है वह खुलकर कह देते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़े वीडियो सबसे अधिक वायरल होते हैं। स्कूल में भी वह ऐसी-ऐसी बातें बोल जाते हैं कि टीचर्स भी हैरान रह जाते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर दो बच्चे ‘श्री औरत चालीसा’ सुनने की वजह से वायरल हो रहे हैं।
बच्चों ने टीचर को सुनाई ‘औरत चालीसा’
आप सभी ने ‘हनुमान चालीसा’ और ‘दुर्गा चालीसा’ तो कई बार सुनी होगी। लेकिन क्या आप ने कभी ‘श्री औरत चालीसा’ का पाठ सुना है? यदि नहीं तो आज सुन लीजिए। हमारा दावा है कि यह अनोखी औरत चालीसा सुनने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। आप बच्चों के इस हुनर के कायल हो जाएंगे। शायद इसके बाद आप भी रोज ये औरत चालीसा का पाठ करने लग जाए।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक क्लास रूम का नजारा चर्चा का विषय बना हुआ है। यहाँ दो बच्चे अपनी सीट पर खड़े होकर ‘श्री औरत चालीसा’ सुनाते हैं। वहाँ उनकी टीचर भी बैठी है जो बच्चों की इस औरत चालीसा को सुनकर मंद-मंद मुस्कुरा रही है। बच्चे इस चालीसा में औरत का बड़ा ही मजेदार वर्णन करते हैं। वह औरतों के ‘अस्त्र-शस्त्र’ माने जाने वाले बेलन-चिमटा का ऐसे बखान करते हैं मानो किसी भगवान की आरती चल रही हो।
औरता का मजेदार बखान सुनकर लोटपोट हुए लोग
बच्चों की यह अनोखी औरत चालीसा सुनकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर @KhadedaHobe नाम की ट्विटर आईडी ने शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “सुनियेगा पेश है- श्री औरत चालीसा” यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। लोग इस पर दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा “आजकल के बच्चे कुछ ज्यादा ही एडवांस हो गए हैं।” दूसरे ने कहा “वाह गुरु, छा गए तुम दोनों। औरतों का एकदम सही बखान किया है।” वहीं एक शख्स कहता है “अरे आप चश्मा और बाजार में बैग टांग कर चलने वाला सीन बताना तो भूल ही गए।” एक और बंदा लिखता है “बड़े दिनों बाद इतना हंसा हूं। दिल खुश हो गया।”
वैसे कुछ लोगों को यह वीडियो पसंद नहीं आया। उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि ये शिक्षा के मंदिर का अपमान है। स्कूल में टीचर्स को ऐसी बातें नहीं सिखानी चाहिए। आप लोग स्कूल की मर्यादा को भंग कर रहे हैं। बच्चों को उचित शिक्षा देनी चाहिए। दूसरों का सम्मान करना सिखाना चाहिए, ना कि मजाक करना।
यहां देखें वीडियो
सुनियेगा पेश है ‘श्री औरत चालीसा’…😂https://t.co/8oG8nr0luK pic.twitter.com/RrbaJxfs6M
— Prakash Raj (Parody) (@KhadedaHobe) November 29, 2022
वैसे आपको यह श्री औरत चालीसा कैसी लगी ?