अब ऐसा दिखने लगा है ‘कभी खुशी कभी गम’ में काजोल का बेटा बना कृष, डेशिंग लुक पर मरती हैं लड़कियां

करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘कभी खुशी कभी गम’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। वहीं फिल्म में नजर आने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने कमाल कर दिया था। इसके अलावा करीना और ऋतिक रोशन की जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी। लेकिन इन सबके बीच में क्यूट सा बच्चा भी काफी चर्चा में आ गया था।
जी हां हम बात कर रहे हैं कभी-कभी गम में काजल और शाहरुख खान के बेटे का किरदार निभाने वाले नन्हे से कृष के बारे में। बता दे कृष का असली नाम जिब्रान खान है और अब वह काफी बड़े हो चुके हैं। हाल ही में उनके कुछ लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, जिब्रान खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया है। जहां ‘कभी खुशी कभी गम’ में उन्हें कृष के किरदार से बड़ी सफलता हाथ लगी थी तो वहीं उन्होंने गोविंदा की फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ में भी काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने गोविंदा और सुष्मिता के बेटे का किरदार अदा किया।
इसके बाद वह अनिल कपूर और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘रिश्ते’ में भी नजर आए जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इसके अलावा जिब्रान खान ने विष्णु पुराण नामक टीवी सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।
बता दे हाल ही में जिब्रान खान ने सोशल मीडिया पर कभी खुशी कभी गम के एक वीडियो को साझा किया था जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि, “जिन्दगी में कुछ बनना हो, कुछ हासिल करना हो, कुछ जीतना हो, तो हमेशा अपने दिल की सुनों, और अगर दिल से भी कोई जवाब न आए, तो अपनी आखें बंद करके अपनी मां और बाबा का नाम लो, फिर देखना तुम हर मंजिल पा सकोगे, हर मुश्किल आसान हो जाएगी, जीत तुम्हारी होगी, सिर्फ तुम्हारी।”
View this post on Instagram
बता दे जिब्रान खान के नए लुक को देखकर फैंस काफी हैरान रह गए। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि नन्हे से कृष अब इतने बड़े दिखने लगे हैं। वही उनका डैशिंग लुक किसी बड़े अभिनेता से कम नहीं है। लोगों का मानना है कि यदि जिब्रान खान बतौर हीरो काम करते हैं तो वह जल्दी ही बड़ी पहचान हासिल कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिब्रान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं। हालाँकि कभी भी उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के लिए अपने पिता का नाम इस्तेमाल नहीं किया। जिब्रान खान का मानना है कि वह अपनी मेहनत के बलबूते पर इंडस्ट्री में नाम कमाएंगे क्योंकि मेहनत से नाम कमाना एक अलग बात होती है।
बता दे फिरोज खान ने अपने करियर में ‘करन अर्जुन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह ‘महाभारत’ सीरियल में अर्जुन के किरदार के लिए जाने जाते हैं। बता दे जिब्रान खान करण जौहर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मा शास्त्र’ में पर्दे के पीछे काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह कत्थक, मार्शल आर्ट, घुड़सवारी की ट्रेनिंग ले चुके हैं। जिब्रान खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, खासकर लड़कियां उनकी दीवानी है।