UPSC पास करने की खुशी में पूरे गांव में बटवां दी मिठाई, फिर सच्चाई सुन शख्स को आया हार्ट अटैक

यूपीएससी का एग्जाम पास करने के लिए व्यक्ति को बहुत कठिन मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे कई स्टूडेंट है जो इस एग्जाम को पास करने के लिए दिन-रात मेहनत में लगे हुए हैं। हालांकि जब मेहनत करने के बाद जो सफलता हासिल होती है, उस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। कुछ ऐसा ही हुआ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला हाईड्रिल कॉलोनी में रहने वाले उत्तम भारद्वाज के साथ। जब उन्होंने अचानक देखा कि वह पास हो गए तो खुशी से फूले नहीं समाए और हर किसी को यह बात बताने लगे।
लेकिन 24 घंटों के अंदर पता चला कि सच्चाई कुछ और ही है तो उनके घर में उदासी छा गई। वहीं उत्तम भारद्वाज अस्पताल पहुंच गए। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
UPSC एग्जाम पास करने पर बटवां दी मिठाई
बता दें, 30 मई को यूपीएससी एग्जाम का रिजल्ट घोषित हुआ था जिसके बाद कैंडिडेट के चेहरे पर एक अलग ही खुशी छा रही थी। वही बुलंदशहर के रहने वाले उत्तम भारद्वाज भी काफी खुश थे, लेकिन उनकी एक गलती से वजह से वह अस्पताल में दाखिल हो गए। दरअसल, हुआ यूं कि उत्तम भारद्वाज ने अपना रोल नंबर और पिता का नाम देखे बिना ही पूरे परिवार को एग्जाम पास करने की खबर रिश्तेदारों को दे दी जिसके बाद उन्हें हर किसी ने बधाई देना शुरू कर दी।
लेकिन 24 घंटे के बाद सच्चाई सामने आई कि यूपीएससी का एग्जाम बुलंदशहर के उत्तम भारद्वाज ने नहीं बल्कि हरियाणा की सोनीपत की रहने वाली छात्रा उत्तम भारद्वाज ने पास किया है। जी हाँ.. एक अंक की वजह से उत्तम भारद्वाज को गलतफहमी हो गई।
ऐसे हुई गड़बड़
दरअसल, जब उत्तम भारद्वाज रिजल्ट देखने पहुंचे तो उन्होंने अपने रोल नंबर के आखिरी नंबर पर ध्यान नहीं दिया। इस दौरान उन्होंने अपने अंक की जगह हरियाणा के सोनीपत जिले के निजामपुर गांव निवासी छात्रा उत्तम भारद्वाज का रोल नंबर डाल दिया। बता दें, उत्तम का रोल नंबर 3516894 है तो वहीं हरियाणा निवारी उत्तम भारद्वाज का रोल नंबर 3516891 है।
एक अंक की गलती से उत्तम को लगा कि, वह पास हो गए और मिठाई बंटवा दी। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि, ये एग्जाम उन्होंने नहीं बल्कि हरियाणा की छात्रा उत्तम भारद्वाज ने क्लियर किया है। इसके बाद उत्तम भारद्वाज को हार्ट अटेक आ गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
सच्चाई जान माफ़ी मांगी
रिपोर्ट की माने तो उत्तम भारद्वाज मूल रूप से बुलंदशहर जिले की देवीपुरा के रहने वाले हैं और वर्तमान में वह दिल्ली में विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात है। वही उनके पिता नवीन कुमार शर्मा विद्युत विभाग में अधिशासी अभियंता है।
मीडिया के सवालों से परेशान होने के बाद उत्तम ने एक चिट्ठी लिखकर कहा था कि, “मैं उत्तम, अपने दिल की गहराइयों के साथ बता रहा हूं कि मुझे दुख है कि मेरी दस्तावेज दारी में रोल नंबर को नोट करते समय मेरी गलती के चलते यूपीएससी सीएससी 2021 में मेरे चयन होने की गलत सूचना फैल गई थी। कृपया मुझे इस गलती के लिए माफ करें।”