मशहूर बिजनेसमैन संग दिव्या अग्रवाल ने की सगाई, 9 महीने पहले ही टूटा था एक्ट्रेस का दिल

टीवी दुनिया के कई पॉपुलर सीरियल्स में नजर आ चुकी मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल ने सगाई कर ली है। जी हां… दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर को अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस खास मौके पर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पड़गांवकर से सगाई भी कर ली है।
बता दें, दिव्या और अपूर्व की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद फैंस भी दंग रह गए। गौरतलब है कि इससे पहले दिव्या अग्रवाल मशहूर एक्टर वरुण सूद को डेट कर रही थी। लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया, अब इसी बीच दिव्या अग्रवाल ने सगाई रचा ली जिसके बाद फैंस भी चौंक गए।
घुटनों के बल बैठकर दिव्या को किया प्रपोज
दरअसल, दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उन्होंने एक बड़ी पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी। इसी मौके के बीच उनके बॉयफ्रेंड अपूर्व पड़गांवकर ने उन्हें घुटनों के बल बैठकर प्रपोज कर दिया और साथ ही अंगूठी पहनाई। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिव्या अग्रवाल बेहद खुश नजर आ रही है।
उनकी खुशी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने नए रिश्ते के साथ बहुत खुश है। जहां एक तस्वीर में दिव्या को अपूर्व माथे पर Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में दिव्या अपने रिंग को फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही है। इसके अलावा कई अन्य तस्वीरों में दोनों ने एक दूसरे के साथ रोमांटिक पोज भी दिए।
View this post on Instagram
वहीं वायरल वीडियो में अपूर्व कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, “सिर्फ परिवार ने ये परमिशन दी है। आपसे ये पूछ सकता हूं कि क्या मैं इस परिवार का हिस्सा बन सकता हूं? ये मुझे कोको कहकर बुलाती हैं। क्या आप कोको की बायको यानी पत्नी बनना चाहेंगी?” इसके बाद दिव्या सहमति जताती है और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं।
वहीं दिव्या ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद कर पाऊंगी? शायद नहीं। जीवन में और अधिक चमक आ गई और मुझे इस जर्नी को शेयर करने के लिए एक सही व्यक्ति मिल गया। उनका #BaiCo हमेशा के लिए वादा। इस दिन से अब मैं कभी अकेला नहीं चलूंगी।”
कौन हैं अपूर्व पड़गांवकर?
रिपोर्ट की माने तो दिव्या अग्रवाल के मंगेतर अपूर्व मशहूर बिजनेसमैन है जिनके मुंबई में कई बड़े रेस्टोरेंट है। वह 4 रेस्टोरेंट के मालिक है जिसमें वाशी में ‘द टाइट पब’ और सॉय स्ट्रीट नाम से रेस्टोरेंट है। वहीं बांद्रा में लेमन लीफ और येलो टैंग नाम से रेस्टोरेंट है। इसके अलावा वह महिलाओं को खाना पकाने से लेकर पेंटिंग समेत अन्य एक्टिविटीज को सिखाते हैं। बता दें, अपूर्व की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। सोशल मीडिया पर वह दिलचस्प पोस्ट साझा करते हैं।
इस एक्टर को डेट कर चुकी हैं दिव्या
गौरतलब है कि इससे पहले दिव्या अग्रवाल ने काफी लंबे समय तक एक्टर वरुण सूद को डेट किया था। दोनों की शादी की खबरें भी सामने आ गई थी लेकिन इसी साल मार्च में यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इस दौरान दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा किया था जिसमें उन्होंने दोनों की ब्रेकअप की कहानी को बयां किया था। हालांकि दिव्या अग्रवाल अब एक नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है जिससे वह बहुत खुश है।