बॉलीवुड

‘इमली’ फेम एक्ट्रेस के साथ हादसा, ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, जानें कैसी है एक्ट्रेस की हालत?

टीवी दुनिया की सबसे पॉपुलर सीरियल ‘इमली’ के जरिए मशहूर एक्ट्रेस हेतल यादव का एक्सीडेंट हो गया। कहा जा रहा है कि हेतल अपने शो की शूटिंग करने के बाद घर लौट रही थी और इसी दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस दौरान एक्ट्रेस खुद ही कार ड्राइविंग कर रही थी। हालांकि एक्ट्रेस ने बताया कि वह सुरक्षित बच गई, लेकिन इस हादसे के कारण वह कुछ देर के लिए सदमे में पहुंच गई।

इस तरह बच पाई एक्ट्रेस

hetal yadav

दरअसल, हुआ यूं कि एक्ट्रेस रविवार की रात अपने शो की शूटिंग खत्म कर वापस घर आ रही थी, तभी अचानक पीछे से एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस दौरान उनकी कार फ्लाईओवर के किनारे पहुंच गई थी और हाईवे से नीचे गिरने वाली थी, लेकिन एक्ट्रेस ने किसी तरह अपनी सूझबूझ से कार को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने बेटे को कॉल किया।

साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी। रिपोर्ट की मानें तो इस खतरनाक हादसे में एक्ट्रेस को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है और इसके लिए उन्होंने भगवान का धन्यवाद भी किया।

hetal yadav

मीडिया से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, “मैंने रात में करीब 8:45 पर पैकअप किया, जिसके बाद मैं फिल्म सिटी से घर के लिए निकली। मैं जैसे ही JVLR हाईवे पर पहुंची तो एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक मेरी कार को धक्का मारते हुए किनारे तक ले गया।

मेरी कार गिरने ही वाली थी। मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाकर कार को रोका और अपने बेटे को कॉल की। मैंने अपने बेटे से पुलिस को इस बारे में सूचना देने को कहा, क्योंकि इस हादसे के बाद मैं शॉक में थी। शुक्र की बात ये है कि मुझे चोटें नहीं आईं, लेकिन मैं सदमे में हूँ।”

25 साल से कर रही एक्टिंग

बता दें, हेतल यादव टीवी दुनिया की एक पॉपुलर एक्ट्रेस जिन्होंने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। वर्तमान में वह टीवी शो ‘इमली’ में नजर आ रही है जिसमें वह शिवानी राणा का किरदार निभा रही है। इससे पहले हेतल ने मशहूर पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ज्वाला का किरदार निभाया था।

hetal yadav

एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ हेतल यादव मशहूर डांसर भी है। उन्होंने बतौर डांसर ही अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वह एक्टिंग करने लगी। वह करीब 25 साल से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है।

Related Articles

Back to top button