राम गोपाल वर्मा के वो 5 विवादित बयान, जिससे पूरे बॉलीवुड में मच गया था हंगामा

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) बॉलीवुड के जाने माने फिल्म डायरेक्टर हैं। वे 90 के दशक में कई आर्टिस्ट को मौका देकर स्टार बना चुके हैं। सत्या, सरकार, भूत और राम गोपाल वर्मा की आग उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में हैं। फिल्मों के अलावा वे विवादों के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको उनके 5 सबसे बड़े विवादित बयान बताने वाले हैं।
टाइगर श्रॉफ को ‘बिकीनी बेब’ बोलना
@iTIGERSHROFF U are great at martial arts but if BRUCE LEE ever posed like a bikini babe like u he wouldn’t hav bcm BRUCE LEE..Please think pic.twitter.com/4Y8jvOP77T
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 2, 2017
मार्च 2017 में राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को ‘बिकीनी बेब’ (bikini babe) कहा था। उन्होंने टाइगर के बर्थडे पर उनकी समुद्र किनारे वाली एक फोटो शेयर कर ट्वीट किया था ‘तुम मार्शल आर्ट्स में अच्छे हो। लेकिन यदि ब्रूस ली (BRUCE LEE) भी इस तरह ‘बिकीनी बेब’ जैसा पोज़ देता तो वो शायद आज ब्रूस ली नहीं कहलाता। कृपया इसके बारे में सोचना।‘
आमिर खान की तारीफ और बाकी खानों की बेज्जती
Other Khan’s presuppose the audience to be dumb which I too think they are but Aamir respects n caters to their intelligence hidden behind
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) December 27, 2016
बॉलीवुड में तीन खान आमिर, शाहरुख और सलमान फेमस हैं। ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने आमिर की तारीफ करते हुए बाकियों पर तंज कसते हुए कहा था ‘दूसरे खान दर्शकों को बेवकूफ समझते हैं, जो कि मैं भी मानता हूं। लेकिन आमिर उनके अंदर छिपी इंटेलिजेंस की रिस्पेक्ट करता है और उसी हिसाब से फिल्में चुनता है।‘
‘आप पार्टी’ को ‘पाप पार्टी’ बन जाना चाहिए
Aap party from now on should be renamed Paap party for P in pakistan and paap as in sin..-#JaiAllahKejrewal
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 5, 2016
आम आदमी पार्टी पर निशान साधते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा था – आप पार्टी को अपना नाम बदल कर पाप पार्टी रख देना चाहिए। इसमें P का मतलब पाकिस्तान और पाप का मतलब गुनाह।
अपनी ही फिल्म का मज़ाक
Films division’s Swachcha Bharat Ad is worse than Aag..Someone should tell Mr Narendra Modi that these kind of Ads will make India dirtier
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2016
राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था – फिल्मी डिवीजन का स्वच्छ भारत अभियान विज्ञापन आग.. से भी बुरा है। कोई मिस्टर नरेंद्र मोदी से कहे कि इस तरह के विज्ञापन भारत को और भी गंदा बना देंगे।
महिला दिवस पर ट्वीट
I wish all the women in the world give men as much happiness as Sunny Leone gives
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
महिला दिवस पर राम गोपाल वर्मा ने लिखा था – मैं दुनिया की सभी महिलाओं को विश करता हूं कि वे अपने आदमियों को उतनी ही खुशी दें जितनी की सनी लियोनी देती है।