बॉलीवुड

अक्षय कुमार को शिवाजी महाराज के लुक में देख यूजर्स का फूटा गुस्सा, बोले- बहुत ही घटिया..

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार साल में चार से पांच फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी साबित होती है। लेकिन पिछली कुछ फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो रही है। यानी कि इन दिनों अक्षय कुमार के तारे गर्दिश में चल रहे हैं। अब ऐसे में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ के लुक की एक तस्वीर साझा की है जिसके बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और अक्षय को इस लुक के लिए बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

akshay kumar

छत्रपति शिवाजी महाराज लुक में ऐसे दिखे अक्षय
दरअसल, अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाने वाले हैं। गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज का किरदार निभाया था, लेकिन फैंस ने उन्हें इसमें बिल्कुल पसंद नहीं किया था। अब ऐसे में अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “जय भवानी, जय शिवाजी। ” अक्षय ने लिखा कि, “आज मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरू कर रहा हूं।  जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है।  मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करूंगा।”

देखा जा सकता है कि अक्षय सिर पर पगड़ी, माथे पर तिलक और सफ़ेद कुर्ता पजामा पहने हुए वीर शिवाजी के गेट में दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कई यूजर्स को अक्षय कुमार का यह गेटअप बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा कि, “महाराज कुपोषित नहीं थे, प्लीज मसल्स बनाएं और वजन भी बढ़ाएं ताकि आप वॉरियर नजर आएं। ” एक ने कहा कि, “सबसे घटिया चीज जो मराठा साम्राज्य के साथ हुई वो ये कि अक्षय शिवाजी महाराज बने हैं।” एक ने कहा कि, “आप कहीं से शिवाजी नहीं लग रहे। एक्टिंग नहीं आती आपको। ” अन्य ने लिखा कि, “छत्रपति शिवाजी महाराज जैसा तेवर और एटिट्यूड नजर नहीं आ रहा है। शिवाजी के रोल के लिए शरद केलकर परफेक्ट होते। ” इसके अलावा कई लोगों ने रणवीर सिंह जैसे अभिनेताओं के नाम भी सुझाए।

akshay kumar

अक्षय कुमार की यह फिल्म अगले साल दिवाली पर हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है। बता दें, आखरी बार अक्षय कुमार को ‘पृथ्वीराज सम्राट’ और ‘रक्षाबंधन’ में देखा गया था जो दोनों ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। अब ऐसे में फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button