बॉलीवुड

दुल्हन जोड़े में महारानी सी लगी हंसिका, सोहेल के मांग भरते ही आया निखार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड और साउथ की खूबसूरत अदाकारा हंसिका मोटवानी ने 4 नवंबर को जयपुर के मुंडोता फोर्ट में अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी रचा ली। दोनों की शादी बड़े ही शाही अंदाज से हुई जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। हल्दी से लेकर मेहंदी, डांस सेरेमनी में हंसिका मोटवानी ने महफिल लूट ली तो वही सोहेल किसी हीरो से कम नहीं लगे। अब इस बीच हंसिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की है जिस पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं…

hansika

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि जो दुल्हन के जोड़े में सजी हंसिका मोटवानी बेहद ही खूबसूरत लग रही है। उन्होंने सोहेल कथुरिया के साथ फेरे लेते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा की। वहीं दूसरी तस्वीर में सोहेल हंसिका की मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आए। इस दौरान हंसिका की खूबसूरती देखने लायक थी।

hansika

इन तस्वीरों को साझा करते हुए हंसिका ने कैप्शन में लिखा कि, “आज और हमेशा के लिए..” बता दें, इससे पहले जब सोहेल ने हंसिका को एफिल टॉवर के सामने प्रपोज किया था तब भी उन्होंने तस्वीरों को साझा करते हुए यही कैप्शन लिखा था कि, ‘अब और हमेशा के लिए’। वहीं सोहेल ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आई लव यू माई लाइफ’।

hansika

वहीं एक तस्वीर में सोहेल हंसिका को गालों पर Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान हंसिका भावुक होती भी दिखाई दी। बता दे बॉलीवुड साउथ सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी हंसिका और सोहेल को शादी की बधाई दे रहे हैं। इससे पहले हल्दी, मेहंदी और डांस की तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थी जिसमें यह दोनों एक दूसरे के साथ जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे थे।

hansika

बता दें हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सोहेल पेशे से एक मशहूर बिजनेसमैन है। हंसिका और सोहेल दोस्त होने के साथ साथ बिजनेस पार्टनर भी थे। यह सोहेल कथुरिया की दूसरी शादी है। इससे पहले पिंकी नाम की लड़की से उनकी शादी हुई थी लेकिन कुछ दिन बाद ही शादी टूट गई।

hansika

ख़ास बात ये हैं कि, हंसिका सोहेल की पहली शादी में भी शामिल हुई थी और जमकर नाची थी। लेकिन रिश्ता टूटने के बाद बाद हंसिका मोटवानी और सोहेल एक-दूसरे के नजदीक आ गए और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं।

hansika

हंसिका मोटवानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। वह बाल कलाकार के रूप में ‘कोई मिल गया’, ‘शकलाका बूम बूम’ जैसी फ़िल्में और टीवी शो में काम कर चुकी है। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।

hansika

Related Articles

Back to top button