राजेश खन्ना को Kiss कर रही ये बच्ची है पॉपुलर एक्ट्रेस, एक नजर में पहचाना तो कहलाएंगे सिकंदर

एक ऐसा भी दौर था जब सितारों को देखने के लिए फैंस बरसो इंतजार करते थे। इसी बीच एक झलक दिख भी जाए तो उस खुशी को वे शब्दों में बयां नहीं कर पाते थे। लेकिन अब दौर बदल चुका है। सोशल मीडिया के इस दौर में सितारे खुद अपने फैंस के साथ छोटी-छोटी बातें शेयर करना पसंद करते हैं। इसके अलावा अक्सर इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
कई बार बॉलीवुड सेलेब्स अपने बचपन की तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं जिन पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची की तस्वीर छाई हुई है जिसमें वह सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ नजर आ रही है। बता दें, खुद बच्ची भी बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा है। तो आइए जानते हैं आखिर यह एक्ट्रेस कौन है?
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ यह नन्ही बच्ची बहुत क्यूट अंदाज में नजर आ रही है। इस दौरान बच्ची राजेश खन्ना को Kiss भी करती हुई दिखाई दी। बता दे इस छोटी सी बच्ची ने बड़े होकर आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। यदि आप अभी भी नहीं पहचान पाए तो चली आखिर हम बता ही देते कि यह बच्चे कौन है?
दरअसल, सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि उनकी बड़ी बेटी और मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी ट्विंकल खन्ना है। बता दे ट्विंकल खन्ना ने यह तस्वीर अपने पिता राजेश खन्ना के जन्मदिन के मौके पर शेयर की थी। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा था कि, “उन्होंने कहा था कि मैं उनके लिए बेस्ट प्रेजेंट हूं, क्योंकि उनके जन्मदिन पर मैं इस दुनिया में आई थी। एक छोटा सितारा ऊपर गैलेक्सी के सबसे बड़े सितारे को देख रहा है. आज हमारा दिन है।”
गौरतलब है कि अब राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं रहे। ट्विंकल खन्ना उनके सबसे करीब रही है। ट्विंकल खन्ना के अलावा राजेश खन्ना की एक और बेटी है जिसका नाम रिंकी खन्ना है। उन्होंने भी कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में वह इंडस्ट्री से दूर हो गई, वहीं ट्विंकल खन्ना भी एक्टिंग की दुनिया से दूर है।
बता दें, ट्विंकल खन्ना ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘बादशाह’, सलमान खान के साथ ‘जब किसी से प्यार होता है’ तो वही आमिर खान के साथ फिल्म ‘मेला’ में काम किया। इसके अलावा उन्होंने अजय देवगन के साथ ‘इतिहास’ और ‘जान’ जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन कुछ दिन बाद फिर ट्विंकल खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद ट्विंकल ने मशहूर एक्टर अक्षय कुमार से शादी रचाई। दोनों दो बच्चों के माता-पिता जिसमें बेटी का नाम नितारा और बेटे का नाम आरव है। ट्विंकल खन्ना किताबों की बहुत बड़ी शौकीन है और वह मशहूर लेखिका भी बन गई है। वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुडी हुई है और अपने परिवार की तस्वीरें साझा करती रहती है।